Home Blog

BPSC TRE 3.0 में बदल गया इतना कुछ, अभी-अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ने सब बताया, नियम में इतना कुछ बदला? रिजर्वेशन भी ?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 को लेकर नया तरीका अपनाने जा रहा है। यह तकनीक सफल रही तो बाकी परीक्षाओं में भी इसका उपयोग किया जाएगा। बीपीएससी को शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 पेपर लीक के बाद रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद अब परीक्षा की नई तारीख करीब आने पर आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए।

उन्होंने बताया कि इस नई तरीके के बाद पेपर लीक करने की चाहत रखने वाले परेशान हो जाएंगे। वह जहां से पेपर लीक करेंगे, आयोग को उसका तुरंत पता चल जाएगा। पेपर लीक करने वाले चैनल को तुरंत चिह्नित कर लिया जाएगा। पेपर लीक हुआ भी तो उसका विस्तार उसी जिले तक होगा। दूसरे जिले पर असर नहीं पड़ेगा। उदाहरण के लिए नवादा में अगर पेपर लीक होगा तो पूरे राज्य के सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करने की नौबत नहीं आएगी। इसके लिए हर जिले के हिसाब से प्रश्नपत्र सेट किए गए हैं।

अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने तय कि आगामी परीक्षा स्वच्छ और कदाचार रूप से हो, इसके लिए कई तैयारियां की गई है। आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के कई सेट रहेंगे। इन प्रश्न के सेटों को अलग-अलग प्रिटिंग प्रेस से छपवाया जाएगा। इस बार प्रश्न पत्र की कोडिंग नंबर से नहीं की जाएगी। बीपीएससी ने तय किया है कि इस बार प्रश्न पत्र के सेट की कोडिंग कलर से की जाएगी। किस कलर सेट का किस जिले में उपयोग किया जाना है? इसकी सूचना जिलाधिकारियों को परीक्षा से तीन घंटा पहले दी जाएगी। कलर सेट का चयन पूरी तरह से वैज्ञानिक तरीके से होगा। प्रश्न पत्र पहुंचाने वाली गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगे होंगे। इसमें ड्राइवर के साथ अधिकारी और कर्मचारी भी रहेंगे। प्रश्न पत्र को अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा।

बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा कि पेपरलीक की कोई संभावना न रहे, इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, आयोग ने इसका भी ध्यान रखा है। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हर केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच से गुजरना होगा। परीक्षा केंद्र पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। कंट्रोल रूम से इसकी लाइव इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र पर भी जैमर लगा रहेगा।

आज से बदल गया बिहार में स्कूलों के खुलने का समय, यहां देखें शेड्यूल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सरकारी विद्यालयों के संचालन की टाइमिंग आज सोमवार 1 जुलाई से बदल गई है. अब प्रदेश के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा. विद्यालय की छुट्टी होने के बाद अब शिक्षकों को 1 घंटे रुकना अनिवार्य नहीं होगा और बच्चों की छुट्टी के बाद ही निकल सकेंगे.

शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप शिक्षकों को विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पहले पोर्टल पर अटेंडेंस बना लेना है. आज से प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन 7 घंटे 30 मिनट विद्यालय का संचालन किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में निर्देशित है की निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुपालन में प्रति सप्ताह शिक्षकों की न्यूनतम 45 घंटे की कार्य अवधि निश्चित है.

शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है की आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए उक्त कार्य अवधि को प्रधानाध्यापक द्वारा बधाई भी जा सकती है. शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी है कि यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड की कोई परीक्षा ली जा रही है तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जाएगा.

बिहार की 5 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

0

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है. पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है. चुनाव आयोग ने गर्मी से राहत के लिए जहां इंतजाम किए हैं वहां सुरक्षा को लेकर गई कड़ी व्यवस्था की गई है भारत से लगने वाले नेपाल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है

सभी पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए 5436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र की संख्या 4878 है तो शहरी क्षेत्र में 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भागलपुर में 1072 कटिहार में 1025 किशनगंज में 1007 और पूर्णिया में 983 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांका जिले में 1349 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

आयोग के अनुसार सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93 लाख 96298 मतदाता है. जिसमें की 48 लाख 81437 पुरुष हैं जबकि 45 लाख 14555 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 हैं जो पहली बार वोटिंग करने वाले हैं. उनकी संख्या 1 करोड़ 37 लाख 773 है जबकि 20 से 29 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या 20 लाख 86853 है. 100 साल से ऊपर के 2379 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता भागलपुर में है जिनकी संख्या 19 लाख 83 हजार 31 है. सबसे कम मतदाता वाला लोकसभा क्षेत्र किशनगंज है. जहां मतदाताओं की संख्या 18 लाख 29994 है.

सियासी गलियारे में शोक की लहर : पूर्व MLC विभूति कवि के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, कहा : हुई अपूरणीय क्षति

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद विभूति कवि के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके निधन से सियासी और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिहार में बेपटरी हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 22 ट्रेनों का बदला रूट, 2 हुईं कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट

0

लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार के बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर डीडीयू पटना के बीच की लगभग चार दर्जन ट्रेनों पर पड़ा। घटना के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि ट्रेनें डाइवर्ट रहीं, वहीं दो दर्जन ट्रेनें पटरियों पर जहां जहां फंसी रहीं। 12 अक्टूबर को पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नवंबर 15124 जनशताब्दी को रद्द कर दिया गया है। इसी दिन वाराणसी से पटना जाने वाली 15125 जनशताब्दी को भी रद्द करना पड़ा है। वहीं पटना डीडीयू रेलमार्ग की 19 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। डायवर्ट ट्रेनों पर 12948 पटना अजीमाबाद स्पेशल को पटना गया डीडीयू के रास्ते चलाई गई जबकि 12487 सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर, छपरा, वाराणसी प्रयागराज के रास्ते चली।

12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को हाजीपुर, छपरा, प्रयागराज के रास्ते चली। वहीं 19 अन्य ट्रेनों में 12149 पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12141 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएंगी। डायवर्ट कि गया। 12368 राजधानी एक्सप्रेस, 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस, 15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12310 नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 22466 बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएंगी। 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15488 महानंदा एक्सप्रेस ढाका से वापस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन लाया। इस ट्रेन को भी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया होते हुए पटना के लिए रवाना किया।

पटना से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी। 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस, 15483 महानंदा एक्सप्रेस और 22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी।

अमित शाह का साल में पांचवा बिहार दौरा, 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर से भरेंगे हुंकार

0

लाइव सिटीज, पटना: जयप्रकाश नारायण की धरती बिहार को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर बिहार की जिम्मेदारी है. दोनों नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. चूंकि बिहार से ही विपक्षी एकता की कवायद शुरू हुई थी. लिहाजा बिहार को भाजपा ने भी प्रतिष्ठा का विषय बनाया हुआ है.

भारतीय जनता पार्टी की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है. इसके लिए बीजेपी ने अपने दो बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. यही कारण है कि एक के बाद एक अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम कर रहे हैं. रैलियों के बहाने बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जोरदार चोट की जा रह रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 6 महीने में बिहार का चार बार दौरा कर चुके हैं और अब पांचवीं बार वह मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. प्रवास यात्रा के तहत अमित शाह वैशाली संसदीय क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं.

मुजफ्फरपुर से अमित शाह महागठबंधन के लिए चुनौती पेश करेंगे. मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली होनी है. रैली के जरिए गृह मंत्री विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे.

बिहार में आज से बदलेगा मौसम का रुख, तीन दिनों तक इन इलाकों में बारिश की संभावना

0

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी समेत प्रदेश में मानसून कमजोर होने से वर्षा में कमी आई है। अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व व उत्तर-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से तीन दिनों तक वर्षा होने की संभावना जताई है। हालांकि, यह बारिश दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व व उत्तर-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर देखने को मिलेगा।

वहीं, इस दौरान प्रदेश के शेष भाग का मौसम शुष्क बना रहेगा। बक्सर व आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से आसमान में बादल उमड़-घुमड़ कर रहे हैं लेकिन, बरस नहीं रहे।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार में सारी खूबी, बन सकते हैं विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार

0

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता की जो मुहिम चलाई थी वो अब रंग लाने लगी है. मुंबई में दो दिवसीय विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में कई अन्य दलों के सम्मिलित होने की खबरें भी आ रही हैं. वहीं एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में गठबंधन के संयोजक का नाम तय होगा.

आगे उन्होंने कहा कि इस रेस में शुरू से ही नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि नीतीश के नाम पर विपक्ष में सहमति नहीं बन पा रही है. नीतीश कुमार ने खुद बयान देते हुए कहा कि कोई दूसरा संयोजक बनेगा. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी कहा है कि हमारे लिए सबसे जरूरी विपक्षी एकता और 2024 का चुनाव है.

केसी त्यागी ने कहा कि 2002 में पहली बार नीतीश कुमार ने तीसरे मोर्चे को समाप्त कर पहले मोर्चे की वकालत की थी. उन्हीं का प्रयास था कि कांग्रेस के साथ टीएमसी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी एक मंच पर आई, ये सभी पहले तीसरे फ्रंट की वकालत करने में लगे हुए थे.

आगे उन्होंने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक सफल रही. 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक में संरचनात्मक ढांचे पर, कार्यक्रमों, स्टेयरिंग कमेटी, और राज्यों में सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी है.सबसे ज्यादा जरूरी है कि सारे दलों का एक झंडा बनाया जाए और सभी उसके नीचे एक होकर चुनाव लड़ें.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कर दिया क्लियर, कब आएगा रिजल्ट…?

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने टीचर बहाली परीक्षा के परिणाम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आयोग ने टीचर बहाली परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को जल्द से जल्द रिजल्ट को तैयार रहने का निर्दश जारी किया है। आयोग ने अभ्यर्थी को अपने काजगात तैयार रखने का निर्देश दिया है।

अतुल प्रसाद ने कहा है कि – टीचर बहाली परीक्षा का परिणाम तीन चरणों में जारी किया जाएगा। पहले चरण में 11 और 12 का रिज़ल्ट जारी करेगा। लोक सेवा आयोग ने कहा कि, टीचर बहाली परीक्षा का रिजल्ट तीन चरणों में जारी किया जाएगा। पहले 11-12 उसके बाद 9-10 और फिर प्राथमिक चरणों में घोषित किए जाएंगे। आयोग के चेयरमैन ने  9-12 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि उनका दस्तावेज़ सत्यापन बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

शिक्षक अभ्यर्थियों के तरफ से लगातार प्रश्न कठिन होने को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है किप्रश्नों की कठोरता इस बात पर निर्भर करती है कि फ़िल्टरिंग की कितनी आवश्यकता है। उम्मीदवार का रिक्त अनुपात जितना बड़ा होगा, फ़िल्टर उतना ही महीन होना चाहिए और इस बार की परीक्षा में यही हुआ है।

‘पगड़ी बांधकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों..’ सम्राट चौधरी पर भड़के रत्नेश सादा

0

लाइव सिटीज, पटना: मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पगड़ी वाले का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, पगड़ी बंधी ही रह जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम की दौड़ में नहीं हैं, विपक्षी एकता उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसमें सफलता मिली और नए गठबंधन INDIA का आगाज हुआ, जो 2024 के चुनाव में NDA का सफाया करेगा

मंत्री ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिये घर बदलते रहना इनकी फितरत है. पगड़ी बांधकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह से एक घर से दूसरे घर करते फिरते हैं, आपकी पगड़ी बंधी ही रह जायेगी. महागठबंधन के सामने बीजेपी टिकने वाली नहीं है

मंत्री रत्नेश सादा सहरसा पहुंचे थे, जहां परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि INDIA आगामी लोकसभा चुनाव में NDA का नामोनिशान मिटा देगा. उन्होंने कहा कि NDA को भ्रम था कि विपक्षी एकता होगी ही नहीं, जब सभी विपक्षी एक मंच पर आ गए और गठबंधन का निर्माण हो गया तो भयाक्रांत होकर आनन-फानन में NDA के अपने 38 घटक दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हो गए. वैसे दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हुए, जो रजिस्टर्ड भी नहीं हैं.

पटना समेत 9 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी, IMD की रिपोर्ट देखें

0

लाइव सिटीज, पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 9 जिलों में आज (11 अगस्त) बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उत्तर बिहार के साथ-साथ दक्षिण बिहार में भी मानसून सक्रिय रहेगा. राजधानी पटना, जहानाबाद, गया और औरंगाबाद में भारी बारिश होगी तो वहीं पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, बक्सर और रोहतास में बहुत ज्यादा भारी वर्षा की संभावना है.

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है. राज्य के उत्तर पूर्व भाग को छोड़कर शेष सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

बुधवार की शाम और गुरुवार की सुबह आठ बजे तक चार जिलों में आठ जगहों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई. इनमें पूर्वी चंपारण के चटिया में 262 मिलीमीटर के साथ अत्यंत भारी बारिश हुई जबकि गोपालगंज के बरौली में 160.2, बैकुंठपुर में 158.2, पूर्वी चंपारण के नौतन में 157.6, मुजफ्फरपुर के रेवा घाट में 153.8, खगड़िया में 127, मुजफ्फरपुर के गायघाट में 124.8 और गोपालगंज के भोरे में 124.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.

राज्य के 26 जगहों पर 67 से लेकर 112 मिलीमीटर के बीच भारी वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा कई जगहों पर मध्यम स्तर और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है.

IAS केके पाठक का डंडा..कॉलेज के 192 शिक्षक और 162 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का निर्देश

0

लाइव सिटीज, पटना: स्कूल के साथ ही अब कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का डंडा चला है.निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 192 शिक्षक और 162 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है,क्योंकि कॉलेज में अनुपस्थित पाए जाने के बाद इन्हें विभाग से स्पष्टीकरण पूछा गया था,जिसका जवाब इन्हौने नहीं दिया.इसलिए विभाग ने इन सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सेवा से मुक्त करने की प्रकिया शुरू की गई है.

इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमार ने आदेश जारी किया है.इस आदेश मे कहा गया है कि इन सभी की सेवा मुक्त करने की कार्रवाई कर 30 दिन के अंदर सूचित करें.वहीं उच्च शिक्षा निदेशालय ने इनकी वेतन मद से बतौर अनुदान की राशि देने वाले परफ़ार्मेंस बेस्ट ग्रांट पर भी रोक लगा दी है

बतातें चले कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर विश्वविद्यालय और कॉलेजों का निरीक्षण किया गया था,जिसमें काफी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे.इन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था इनमें से 192 शिक्षक और 162 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है जिसके बाद विभाग ने सेवा से मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की है.

सेवा मुक्त करने की कार्रवाई अभी राज्य के 5 विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के खिलाफ शुरू की गई है.इनमें पाटलिपुत्रा विवि के बिहटा स्थित बीबीएमबीजी कन्या महाविद्यालय के कई शिक्षक और प्रचार्य अनुपस्थित मिले थे.ललित नारायण मिथिला विवि के छह कॉलेजों का निरीक्षण किया गया था जिसमें 27 शिक्षक और 50 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे.पूर्णियां विवि के 8 कॉलेजों के निरिक्षण में 72 शिक्षक और कर्मचारी गायब मिले थे.बीएन मंडल विवि के चार कॉलेज के 83 शिक्षक और 103 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे.वहीं आरा के वीर कुंवर सिंह विवि के तीन कॉलेज के 9 शिक्षक और 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे.

बिहार में BJP नेता के कैंपस पर दौड़ा नीतीश सरकार का बुलडोजर, जानिए पूरी कहानी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गोपालगंज में सदर प्रखंड के बंजारी स्थित NH 27 के किनारे बने भाजपा एमएलसी राजीव कुमार के नव निर्मित भवन की चारदीवारी को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी. जेसीबी लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने देखने ही देखते भवन के मुख्य गेट को ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त कर दिया.

दरअसल गोपालगंज में एनएच 27 के किनारे अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिसको लेकर एनएच की जमीन अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया गया था. बंजारी मोड़ के समीप 28 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया था उसी दौरान भाजपा एमएलसी के घर के सामने अतिक्रमण हटाने का काम रुक गया था.

इसके बाद दोबारा गोपालगंज सीओ, नगर थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और 2 जेसीबी लगाकर एमएलसी के नव निर्मित भवन के आगे की चाहरदीवारी और मुख्य गेट को तोड़ा दिया गया.

अभियान के तहत एनएच-27 की अधिग्रहित की गई जमीन में जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है. उस जमीन की मापी हुई. मापी करने के बाद अतिक्रमण की गई जमीन को ढहा दिया गया. बीजेपी एमएलसी ने बताया था कि गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से उन्हें बताया गया कि उनके बंजारी स्थित मकान का कुछ हिस्सा एनएच की जमीन में है. राजीव कुमार ने कहा कि उनकी ओर से जमीन की चारदीवारी को स्वयं हटा लेने का आश्वासन दिया गया था.

लाठी खाने के बाद भी नहीं माने शिक्षक अभ्यर्थी, राजद कार्यालय पहुंच धरना पर बैठे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ती में डोमिसाइल हटाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार को पटना में राजभवन मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर राजद कार्यालय पहुंच गए हैं. राजद कार्यालय के बाहर धरना देकर मांग को पूरा करने के लिए अड़े हुए हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि अविलंब डोमिसाइल नीति को लागू किया जाए.

राजद कार्यालय के बाहर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी मनीष कुमार ने बताया है कि हम औरंगबाद से आए हैं. शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने जो नियम बनाया है, उसका विरोध करने के लिए जुटे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करें, जिससे सिर्फ बिहार के छात्र ही शिक्षक बन सके. उन्होंने कहा की सरकार में शिक्षा मंत्री राजद के नेता हैं इसीलिए आज राजद कार्यालय आए हैं. जब तक कोई निर्णय नहीं होगा हमलोग ऐसे ही बैठे रहेंगे.

बता दें कि 27 जून को नीतीश कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल को हटा दिया जाए. इसके बाद देश के विभिन्न राज्य के अभ्यर्थी बिहार में शिक्षक बन सकते हैं. डोमिसाइल हटाने के बाद से बिहार में शिक्षकों अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की है. इधर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि नियमावली का विरोध करने पर कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद भी असर नहीं दिख रहा है.

दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से वैशाली में भगदड़, एक की मौत 100 से ज्यादा लोग बीमार

0

लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के हाजीपुर में बीती रात एक डेयरी फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के कारण एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. जिनमें से 35 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी लोगों को नीजि नर्सिंग होम में भर्ती काराया गया है.

वहीं इस हादसे में मृत हुए एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कहीं बाहर का रहनेवाला था और राज फ्रेश डेयरी में काम करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बताया जाता है कि फैक्ट्री से निकला अमोनिया गैस हवा में घुल कर लगभग चार किलोमीटर तक फैल गई, जिससे कई लोग प्रभावित हुए, दर्जनों लोग बीमार हो गए और गैस की दुर्गंध के कारण लोगो को सांस लेने में परेशानी होने लगी. एक किलोमीटर दूर स्थित राजपूत कालोनी से लेकर पासवान चौक के साथ साथ गैस की दुर्गंध नगर थाना तक फैल गई. जिसके कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि 15 से बीस मिनट के अंदर ही गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया था.

महिला की संदिग्ध मौत, भाई का आरोप- ससुरालवालों ने दहेज के लिए मार डाला

0

लाइव सिटीज, पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की लाश मिली है. बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव में महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने बताया कि हमलोग ईद के लिए शुक्रवार को कपड़ा लेने बाजार गए थे. तभी हमारे घर में जानकारी मिली कि तुम्हारी बहन की हत्या कर दी गई है.

तभी हमलोग वहां पहुंचे तब देखा कि जमीन पर लाश पड़ी हुई है. उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. सभी परिवार के लोग उस समय घर छोड़कर भाग गए थे. पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद रईस ने बताया कि अररिया के नया भरगामा गांव निवासी है. दो साल पहले बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी मोहब्बत मुबारक से बहन की शादी हुई थी. शादी के बाद पहला साल सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा.

बाद में उसका पति मुबारक पत्नी पर घर से दहेज के रूप में रुपए मांगने की बात करने लगा. जब वह यह कहकर इंकार करने लगी कि उसके माता-पिता काफी गरीब है. वह रुपए देने में असमर्थ हैं. तब उनलोगों ने मिलकर जूही के साथ मारपीट करने लगा. इसी बीच फिर से मारपीट करते हुए मेरी बहन की इन लोगों ने हत्या कर दी.

गिरिराज सिंह ने कहा – नीतीश की राजनीतिक दुर्गति अभी बाकी है.. ये व्याकुल भारत के लोग

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इसे लेकर अब बीजेपी विपक्षी दलों पर हमलावर हो गई है. विपक्षी नेताओं का एकजुट होना बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इसलिए ही बीजेपी ने अब इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया है.

अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश की इस मुलाकात पर तंज कसा है, उन्होंने का कि नीतीश कुमार की राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है.नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर पूछे गए एक सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये व्याकुल भारत के लोग हैं, सबके मन में प्राइम मिनिस्टर बनना का है, नीतिश कुमार इसमें प्रबल हैं. इसलिए सबसे मिल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे जी की खुशामद कर रहे हैं. 

आगे उन्होंने कहा कि मुशकिल से राहुल गांधी से मिलने का समय मिला, लेकिन 2024 का पद खाली नहीं है और इनकी राजनीतिक दुर्गति होना बाकी है. आपको बता दें कि इससे पहले एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था. चिराग ने कहा था क्या मुंह लेकर ये मिलने गए हैं, इनसे बिहार तो संभल नहीं रहा है, देश को क्या संभालेंगे.

पटना में अपराधियों का तांडव, दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करने गया था युवक, कहासुनी के बाद दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या

0

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पूरी घटना पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र की है. जहा मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगा है, बताया जा रहा है कि युवक दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी कर रहा था,

तभी उसके दोस्त ने कट्टे से गोली मार दी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली किस वजह से मारी गई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि मनेर थानाक्षेत्र के रामबाद गांव निवासी विजय राय के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गांव के पास ही अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करने गया था.

इसी दौरान विशाल कुमार की किसी बात को लेकर अपने दोस्तों से कहासुनी हुई और बाद में उसके दोस्त ने ही सिर में गोली मार दी. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है.

आज से परीक्षा शुरू, बिहार से 60 हजार छात्र होंगे शामिल.. आधा घंटा पहले बंद हो जाएगी एंट्री

0

लाइव सिटीज, पटना::बिहार में जेईई मेंस की परीक्षा आज 6 अप्रैल से शुरू हो गई है. ये परीक्षा पूरे देश में 15 अप्रैल तक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस बार राज्य से 60 परीक्षार्थी जेईई मेन परीक्षा बैठेंगे. परीक्षा के लिए दो शिफ्ट का आयोजन किया गया है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. आज होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिया गया है.

कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले सेंटर पहुंचना है. एग्जाम शुरू होने के आधआ घंटा पहले एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. छात्रों को एडमिट कार्ड के जरिए सीट और लैब उप्लब्ध कराया जाएगा. इस बार भी एग्जाम सेंटर पर सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी है.

स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपने साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है. फॉर्म भरने के समय छात्रों ने जिस फोटो को अपलोड किया था, वहीं फोटो उन्हें साथ लेकर जाना है. कोविड के खतरे को देखते हुए थ्री लेयर मास्क उप्लब्ध कराया जाएगा. परीक्षार्थियों के पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं होना चाहिए. मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले ड्रेस का इस्तेमाल नहीं करना है.

पिता को शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो करवा दी हत्या, मई में होनी थी शादी

0

लाइव सिटीज, मधेपुरा: बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, आए दिन शराबबंदी के दावों को खोखला बताने वाली कहानी जरूर सामने आती है. ताजा मामला, बिहार के मधेपुरा जिले का है, एक सनकी पिता द्वारा शराब पिने के लिए पैसा नहीं देने पर कामकाजू बेटी की गोली मारकर हत्या करवा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

मामला सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराहा टोला की है, जहां बीती रात एक नकाब लगाए व्यक्ति ने घर के आंगन में घुस कर 24 वर्षीय युवती की सर में गोलीमार कर हत्या कर दी.

परिजनों की माने तो शिवराम साह नशेड़ी है और वह अपनी बेटी वंदना से शराब पीने के लिए बराबर पैसा मांगता रहता था जिसे लेकर परिवार में झगड़ा भी होते रहता था. वंदना उसकी सबसे बड़ी बेटी थी, भाई सबसे छोटा है एक बहन पढाई करती है और मां मानसिक रूप से कमजोर है. 

परिजन बताते हैं कि वंदना दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करती थी. परिवार का पूरा खर्च वहीं उठाती थी. इधर कुछ दिन पहले वो अपनी शादी के लिए गांव आई थी और अपने शादी का सारा सामान भी साथ लाई थी. मई माह में उसकी शादी होने वाली थी.

पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर अचानक चलने लगी गंदी फिल्म, ये कैसे हो गया ?

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को रविवार की सुबह बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. इसकी वजह यह थी कि स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया. रेलवे स्टेशन पर एडल्ट फिल्म के प्रसारण के साथ ही वहां पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गए.

रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और एडल्ट फिल्म के प्रसारण को रोका गया.

इसके बाद रेलवे के अधिकारी भी हरकत में आ गए और टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन के प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई. इसके साथ ही एजेंसी को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना भी ठोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए एजेंसी को दिया गया अनुबंध भी समाप्त कर दिया है. वहीं, रेलवे अब एडल्ट फिल्म प्रसारित होने के मामले में अलग से जांच भी करवा रहा है.  

सुरक्षा में चूक पर तेजस्वी का तंज, ‘सारी एजेंसियों को तो विपक्ष के पीछे लगा रखी है सरकार’

0

लाइव सिटीज, पटना: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में गुजरात के किरण भाई पटेल नामक ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग खुद को PMO में के पद का अधिकारी बताया था. बताया जाता है कि किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था. वह एलओसी के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक गया था. सुरक्षा व्यवस्था में इस सेंध के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ठग किरण भाई पटेल के मामले पर बीजेपी पर बोला हमला. तेजस्वी यादव ने कहा पीएमओ का स्पेशल सेक्रेट्री बनकर 4 महीने तक जम्मू कश्मीर में एक ठग घूमता है. उसे जेड प्लस सुरक्षा भी दी जाती है. वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करता है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर सेंसेटिव एरिया है. तेजस्वी ने अमित शाह के साथ किरण भाई पटेल की तस्वीर दिखाते हुए बीजेपी से जुड़े होने का आरोप लगाया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी पहले जवाब दे. उन्होंने कहा कि यह खेल चार महीने तक चलता रहा. तेजस्वी की मानें तो किरण भाई पटेल भाजपा का सदसय भी है. उन्होंने अपनी इन बातों के समर्थन में कई कागजात मीडिया के सामने रखे. उन्होंने इसे देश की सुरक्षा बड़ा चूक बताया. साथ ही कहा कि अगर किरण भाई की जगह कोई आतंकवादी होता तो सोचिये कितनी जानकारी वह ले लेता. साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक इसलिए संभव हो पाया क्योंकि केंद्र सरकार ने सारी एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगा रखा है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में गुजरात के किरण भाई पटेल को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए व्यक्ति ने जाली दस्तावेजों के आधार पर आधिकारिक प्रोटोकॉल प्राप्त किया था. गिरफ्तार व्यक्ति खुद को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री ऑफिस में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान)  बता रहा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने किरण को गुरुवार (16 मार्च) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, किरण भाई पटेल पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी का सहारा लेकर लोगों को ठगा है. इसको देखते हुए किरण पर धारा 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी  के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पप्पू यादव की डिमांड- ‘शरद यादव के निधन पर राजकीय शोक घोषित करे सरकार

0

लाइव सिटीज, पटना: शरद यादव के निधन पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार सरकार को इसे राजकीय शोक घोषित करने की मांग की है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब अरुण जेटली और मुलायम सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित करवाया गया था तो शरद यादव के लिए क्यों नहीं? पप्पू यादव ने शरद यादव के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की.

पप्पू यादव ने बताया कि शरद यादव बेमिसाल संघर्ष के प्रतीक रहे हैं. शरद यादव के निधन पर मेरे और पूरे परिवार के साथ-साथ पूरी पार्टी की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है. इसके साथ ही इस दुख की घड़ी में शरद यादव के पूरे परिवार के साथ खड़े होने की बाते कही. उन्होंने कहा कि उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला.

वहीं, दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए शरद यादव के निधन को राजकीय शोक घोषित करने की बिहार सरकार से मांग की. उन्होंने कहा है कि अगर मुलायम सिंह और अरुण जेटली के निधन पर बिहार सरकार उसे राजकीय शोक घोषित कर सकती है तो गरीबों और संघर्षों के नेता रहे शरद यादव के निधन पर भी बिहार सरकार को 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित करना चाहिए.

सीएम नीतीश के मंत्री साइकिल चला गए वोट डालने, जानें क्या कहा

0

लाइव सिटीज, गया: बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है। 20 राज्यों की 122 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। अलग-अलग बूथों पर वोटर सुबह से ही कतारों में लाइन लगा कर खड़े हैं।

गयाजी विधनासभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार साइकिल चलाकर वोट डालने पहुंचे। डॉक्टर प्रेम कुमार अपनी पत्नी के साथ साइकिल से वोट देने लिए जब पहुंचे तो वहां लोगों की थोड़ी भीड़ जमा हो गई।

अररिया जेल के फारबिसगंज विधानसभा स्थित फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के बूथ संख्या 198 पर भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर सबको शांत किया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भी चटकाई। कांग्रेस समर्थकों का आरोप था कि भाजपा विधायक सह प्रत्याशी ने कांग्रेस के वोटर को पिटाई करने का आदेश दिया है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए।

सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान, कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की अपील

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आखिरी चरण का आज शंखनाद हो चुका है। दूसरे और आखिरी चरण के लिए सुबह 7 बजे से बिहार की 122 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। दूसरे फेज में गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में वोटिंग जारी है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। 

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा कि ‘जनता से मेरी एक ही अपील है जो मैं शुरूआत से ही कर रहा हूं कि 20 साल की सरकार को जनता ने देखा। कोई काम नहीं हुआ, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य नहीं है और रोजगार नहीं है। लोग पलायन करके बिहार से बाहर जा रहे हैं… हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए एक-एक वोट दीजिए।’

बिहार चुनाव दूसरा चरण: 122 सीटों पर मतदान, 3.7 करोड़ जनता करेगी 1302 प्रत्याशियों का फैसला

0

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं.

दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, ये सभी नेपाल की सीमा से सटे हुए जिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं.

वहीं, दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, लालगंज से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार 

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी का तंज, कहा – भ्रष्टाचारियों को दिया टिकट, दुर्दांत अपराधियों के साथ साझा किया मंच

0

लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए. उनके साथ सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं. तेजस्वी ने सुरक्षा बलों के आंकड़े सामने रखते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर भाजपा शासित राज्यों से ही फोर्स बुलाए हैं. उन्होंने दावा किया कि कुल 208 कंपनियां ऐसे राज्यों की लगाई गई हैं, जबकि 68 प्रतिशत पुलिस ऑब्जर्वर भी इन्हीं प्रदेशों से हैं.

प्रधानमंत्री पर भी तेजस्वी का हमला तीखा रहा. उन्होंने कहा कि वे विकास की बात करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री “कट्टा-पिस्टल जैसी भाषा” का इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोप लगाया कि पीएम ने कई ऐसे नेताओं के साथ मंच साझा किया जिनकी छवि आपराधिक रही है. तेजस्वी ने सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा से प्रधानमंत्री की मुलाकात और हुलास पांडे जैसे बाहुबली नेताओं के प्रचार का भी जिक्र किया.

तेजस्वी ने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है. उन्होंने बताया कि वे 171 सभाएं कर चुके हैं और लगभग हर जिले, हर ब्लॉक में जनता से सीधा संवाद किया है. उनका कहना था कि 20 साल पुरानी सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला है और अब राज्य नई दिशा चाहता है.

तेजस्वी ने कहा कि शाह पटना में डेरा जमाए हुए हैं और अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दे रहे हैं कि गड़बड़ी कहां करनी है और किन लोगों को चुनाव से पहले उठाना है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समस्तीपुर में फेंकी गई पर्चियों से लोग डरे हुए हैं, लेकिन आयोग चार दिनों बाद भी पहले चरण में पुरुष और महिला मतदाताओं का आंकड़ा सार्वजनिक नहीं कर रहा. तेजस्वी ने आखिर में कहा, “ये बौखलाहट बताती है कि ये लोग जाने वाले हैं. 14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी

दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर बिहार, मतदान से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने संभाली कमान

0

लाइव सिटीज, पटना : दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद चुनाव के मद्देनजर बिहार को भी अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि यहां चुनाव होने की वजह से बिहार पहले से ही अलर्ट मोड पर है. बिहार के डीजीपी ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोग निर्भय होकर मंगलवार को मतदान करें.

मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण का मतदान है. झारखंड, बंगाल, और यूपी की सीमा पहले से ही सील कर दी गई हैं. यहीं ने बिहार से लगता इंटरनेशनल बॉर्डर भी सील है. ऐसे में दिल्ली में हुए धमाके के बाद सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है.

दिल्ली में धमाका इतना खतरनाक था कि कई गाड़ियां चपेट में आ गईं. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ये धमाका हुआ. अब तक 10 लोगों के मौत हो चुकी है. जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.

दिल्ली में हुए धमाके के बाद कई राज्यों में अलर्ट भेजा गया है. बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. हालांकि डीजीपी ने मतदाताओं से अपील की है कि वो निर्भय होकर घरों से बाहर निकलकर मतदान करें.

सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे मुख्यमंत्री

0

लाइव सिटीज, पटना: सीएम फेस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे. इसमें कन्फ्यूजन कहां हैं? उन्होंने कहा कि वैकेंसी ही नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने अमावस्या की रात जंगलराज देखा है लेकिन 2005 के बाद पूर्णिमा की रात देखी. इसको और कंटिन्यू करें.

आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में RJD कंफ्यूज और डिफ्यूज दिखती है. RJD के नेता लालू यादव के दूसरे प्रतिनिधि तेजस्वी यादव पिछले जनवरी से घोषणा ही कर रहे हैं और मेनिफेस्टो ही जारी कर रहे हैं. लालू परिवार लूटने, अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है. ये लोग चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर आरोप लगा रहें है. RJD कहीं लड़ाई में नहीं है. राहुल गांधी तो अभी से वोट चोरी का नारा देने लगें हैं

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी पर जो भी आरोप लगे वो 98-99 में लगे. कोर्ट से मैं बरी हुआ और 2003 में जिनको होनी थी हुई. मैं 30 सालों से काम कर रहा हूं. यही आरोप लग रहे हैं. लालू जी के अत्याचार से मैं राजनीति में आया. अगर उन्होंने जेल नहीं भेजा होता तो राजनीति में नहीं आता. जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. न्यायालय से अपील करेंगे कि चारा चोटाले, बाढ़, अलकतरा और लैंड फॉर जॉब में जो जमीन जब्त की हैं, उसपर स्कूल-कॉलेज खोलें

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को राहत: लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय करने का आदेश 4 दिसंबर तक टला

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार को एक बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरोप तय करने के आदेश को फिलहाल टाल दिया है।

विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी , बेटियां मीसा भारती, हेमा यादव, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कुल 14 आरोपियों से जुड़ी दलीलें सुनीं।

इस दौरान आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें मामले से डिस्चार्ज करने की मांग की। सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए डिस्चार्ज की अर्जी खारिज करने का अनुरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, कोर्ट ने अपना फैसला 4 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया है।

पटना में बड़ा हादसा, अचानक गिरी मकान की छत, 3 बच्चों सहित परिवार के पांच लोगों की मौत

0

लाइव सिटीज, पटना: पटना में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसके नीचे पूरा परिवार दब गया. हादसे में माता-पिता और तीन बच्चों की मौत हो गई है. 

माला पटना के दानापुर दियारा इलाके के मानस गांव का है. यहां बीती रीत एक मकान कि छत गिर गई. इस मकान में मोहम्मद बबलू का परिवार रहता था. ये सभी लोग घर में सो रहे थे जब पुरानी छत का बड़ा हिस्सा उनपर गिर पड़ा. हादसे में मोहम्मद बबलू सहित उनकी पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. 

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई लेकिन बाहर निकाले जाने तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी. 

बिहार चुनाव में अब तक का सबसे सख्त सुरक्षा प्लान, डीजीपी ने खुद संभाली कमान

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार पहले चरण की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक कड़ी होगी.

डीजीपी ने बताया कि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें से कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, जिससे अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है, वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर भी अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है.

विनय कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को शनिवार से पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि अंतरराज्यीय सीमाओं को रविवार शाम तक बंद कर दिया जाएगा ताकि बाहरी तत्वों की आवाजाही पर रोक लग सके. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाई गई है और गश्त को दोगुना कर दिया गया है.

पप्पू यादव की सियासी भविष्यवाणी से गरमाई राजनीति, महागठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अब थम गया है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान से 48 घंटे पहले सभी राजनीतिक दलों को प्रचार बंद करना होता है। ऐसे में सोमवार शाम तक राज्य की 122 सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। लेकिन प्रचार थमने से पहले ही बिहार की राजनीति में एक बयान ने हलचल मचा दी।

पूर्णिया से सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीमांचल इलाका इस बार सबसे शानदार जनादेश देगा और बीजेपी को यहां खाता खोलने में भी संघर्ष करना पड़ेगा।

पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और बिहार में सबसे शानदार जनादेश सीमांचल देगा। एक बात दावे से कह सकता हूं कि बीजेपी को इस इलाके में खाता खोलने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उनके इस बयान ने सियासी हलकों में बहस छेड़ दी है। पप्पू यादव बिहार की राजनीति में अपने तेवरदार बयानों के लिए जाने जाते हैं।

पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उनका कहना है कि जनता बदलाव के मूड में है और बीजेपी के कई बड़े चेहरे चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के गुस्से और उम्मीद का है। लोग अब रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति चाहते हैं, न कि जात-पात की।