HomeBiharबिहार की 5 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

बिहार की 5 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है. पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है. चुनाव आयोग ने गर्मी से राहत के लिए जहां इंतजाम किए हैं वहां सुरक्षा को लेकर गई कड़ी व्यवस्था की गई है भारत से लगने वाले नेपाल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है

सभी पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए 5436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र की संख्या 4878 है तो शहरी क्षेत्र में 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भागलपुर में 1072 कटिहार में 1025 किशनगंज में 1007 और पूर्णिया में 983 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांका जिले में 1349 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

आयोग के अनुसार सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93 लाख 96298 मतदाता है. जिसमें की 48 लाख 81437 पुरुष हैं जबकि 45 लाख 14555 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 हैं जो पहली बार वोटिंग करने वाले हैं. उनकी संख्या 1 करोड़ 37 लाख 773 है जबकि 20 से 29 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या 20 लाख 86853 है. 100 साल से ऊपर के 2379 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता भागलपुर में है जिनकी संख्या 19 लाख 83 हजार 31 है. सबसे कम मतदाता वाला लोकसभा क्षेत्र किशनगंज है. जहां मतदाताओं की संख्या 18 लाख 29994 है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments