HomeBiharभुईयार व दोनबार को जाति मानकर कोडिंग करने से भूमिहार में भ्रम...

भुईयार व दोनबार को जाति मानकर कोडिंग करने से भूमिहार में भ्रम की स्थिति, मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने जातीय गणना के कोडिंग से भूमिहार समाज में फैले भ्रम को शीघ्र दूर करने की मांग राज्य सरकार से की है. इसको लेकर बुधवार को फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

मुख्य सचिव को सौंपे गए ज्ञापन में फ्रंट के द्वारा कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा जातीय गणना के लिए जारी किए गए जातिवार कोडिंग में भूमिहार- (कोड- 142) के अलावा भुईयार- (कोड-141) दोनबार (कोड-89) किया गया है. जबकि इस राज्य में भुईयार कोई जाति नहीं है, वहीं दोनबार जाति नहीं मूल का नाम है. ऐसे में भूमिहार समाज में काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.

मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना एवं मौके पर उपस्थित आईएएस अधिकारी मोहम्मद सोहेल को ज्ञापन को हस्तांतरित करते हुए जांच कर शीघ्र उचित कदम उठाने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व मंत्री वीणा शाही, सुधीर शर्मा, धर्मवीर शुक्ला आदि प्रमुख थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments