HomeBiharतेजस्वी यादव का सवाल, भाजपाइयों के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब...

तेजस्वी यादव का सवाल, भाजपाइयों के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई कैसे लगने लगी

लाइव सिटीज, पटना: पहले जब गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलता था, तब महंगाई डायन लगती थी. अब 1200 रुपये में मिल रहा है तो भाजपाइयों को महंगाई भौजाई (भाभी) लग रही है. ये बातें गोपालगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के पक्ष में सदर प्रखंड के जादोपुर स्थित राज रतन शाही उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रयाद यादव ने कहीं.

उन्होंने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनी तो हमने दस लाख युवाओं को नौकरी देने के बात कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से ऐलान कर दिया कि बिहार के 20 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही बिहार में युवाओं को नौकरी देने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि दो माह के अंदर हजारों युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है. बिहार में सरकार से अलग हुई भाजपा परेशान हो रही है. छोटी-छोटी बात को लेकर बीजेपी हंगामा कर रही है. बिहार की जनता इनकी सभी बातों को समझ रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments