HomeBiharभ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू का पीएम मोदी पर निशाना, जिन नेताओं...

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू का पीएम मोदी पर निशाना, जिन नेताओं पर पीएम लगाते थे दाग, बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग

लाइव सिटीज, पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के लिए बुधवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच NDA और महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. रैली और सभाओं के जरिये दोनों पक्षों के नेता एक-दूसरे पर निशाना तो साध ही रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी अपने सोशल अकाउंट X पर मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जिन नेताओं पर PM मोदी लगाते थे दाग। BJP की वाशिंग मशीन में धुलते ही हो गए बेदाग’.लालू यादव ने एक दैनिक अखबार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि भाजपा विरोध के चलते कथित भ्रष्टाचार की जाँच का सामना कर रहे 25 विपक्षी नेताओं में से 23 बीजेपी में शामिल हो गए. BJP में शामिल होते ही उन नेताओं को ईमानदारी के प्रमाण पत्र के साथ ही पद, प्रतिष्ठा और राहत भी मिली.

दरअसल,पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर लगातार विपक्ष को निशाने पर लेते रहे हैं.बिहार के संदर्भ में देखा जाए तो पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अक्सर लालू एंड फैमिली पर निशाना साधते रहे हैं. नौकरी के बदले जमीन और चारा घोटाले में लालू की सजा को लेकर पीएम मोदी हमेशा हमलावर रहते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments