HomeBiharलोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत?, PK...

लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत?, PK ने बता दिया

लाइव सिटीज पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है. इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को पीके का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने यह साफ कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वो कैसे प्रत्याशी की मदद करेंगे. दरअसल
जन सुराज पदयात्रा के तहत चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गांव-गांव जा रहे हैं. वह कई जिलों में पदयात्रा कर चुके हैं.

गुरुवार को प्रशांत किशोर का वीडियो बयान जारी किया गया है. इसमें प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर मैं नेताओं और दलों को सलाह देकर जिता सकता हूं तो भरोसा रखिए बिहार की जनता को भी जिता सकता हूं. इस पूरे अभियान में जनता के बीच से ऐसे लोगों को ढूंढकर निकालेंगे और उनके साथ अपनी पूरी शक्ति, बुद्धि, संसाधन लगाएंगे कि उनको जिता कर लाएंगे. जब कोई ईमानदार व्यक्ति जीतकर आएगा, तभी स्थिति में सुधार आएगी.

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव पूरी तरह से जनता पर निर्भर करेगा. अगर लोगों को लगेगा कि विकल्प की जरूरत है तो उसकी मदद वह खुद करेंगे, जैसे पिछले पांच जिलों में जब हम पद यात्रा कर रहे थे तो वहां एमएलसी का चुनाव था और लोगों ने तय किया कि एक निर्दलीय की मदद करनी चाहिए. जन सुराज ने शिक्षक निर्वाचन के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की मदद की और वो चुनाव जीत गए. 2024 लोकसभा के चुनाव में बिहार की जनता अगर नया विकल्प खोजेगी, तय करेगी कि इनको चुनाव लड़ना चाहिए तो उसकी पूरी तरह से मदद हम करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments