HomeBiharग्रेजुएट चाय वाली के साथ हो गया 'धोखा'! फूट-फूट कर रोईं प्रियंका...

ग्रेजुएट चाय वाली के साथ हो गया ‘धोखा’! फूट-फूट कर रोईं प्रियंका गुप्ता, जानें पूरा मामला

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राजधानी पटना में कुछ महीने पहले वीमेंस कॉलेज के पास ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ के नाम से प्रियंका गुप्ता ने स्टॉल लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद यहां से उन्होंने अपने स्टॉल को शिफ्ट कर लिया और वो बोरिंग रोड चली गईं. फिर अन्य जगह भी स्टॉल खोला. बीच में कुछ दिनों पहले पटना नगर निगम ने उनके ठेले को भी हटा दिया था जिसके बाद वे लालू प्रसाद यादव के पास तक पहुंच गईं. अब फिर ऐसा कुछ हुआ है कि उन्होंने काम ही बंद करने का फैसला कर लिया है. सोमवार को प्रियंका गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फूट-फूट कर रो रही हैं.

प्रियंका ने रोते हुए कहा- आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे. अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार है बिहार. यहां लड़कियों की औकात इतनी होती है कि बस वो लोग किचन तक सीमित रहे. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है.

प्रियंका ने वीडियो में रोते हुए आगे कहा- यहां पटना में बहुत सारा ठेला लगता है. पटना में अवैध तरीके से बहुत काम होता है. शराब बेची जाती है, लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है. कोई लड़की अपना व्यवसाय कर रही है तो उसको बार बार परेशान किया जाता है. हद भूल गए थे न हम अपनी. मेरी औकात बस चूल्हा चौका तक है. शादी करके बस अपने घर जाना. बिजनेस करना तो अधिकार ही नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments