HomeBiharसहरसा में 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, सेप्टिक टैंक की...

सहरसा में 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

लाइव सिटीज, सहरसा: बिहार के सहरसा में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक पांच मजदूर नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के लिए अंदर गए थे. इसी दौरान सभी का दम घुटने लगा. सभी ने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसरहो गांव की है.

घटना के बाद परिजनों ने शौचालक टैंक की दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला और महिषी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजकुमार (35) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को लाश सौंप दी जाएगी. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments