HomeBiharBihar Top 5 News: थानेदार से परेशान तेजस्वी के विधायक, आनंद मोहन...

Bihar Top 5 News: थानेदार से परेशान तेजस्वी के विधायक, आनंद मोहन की बीजेपी को चेतावनी, जदयू सांसद को धमकी

लाइव सिटीज पटना: विजय चौधरी से मुलाकात करने पहुंचे मांझी, नीतीश की खूब की तारीफ. जमुई में सम्राट चौधरी बोले, भाजपा का मंडल अध्यक्ष भी ​​​​​​​नीतीश कुमार से बेहतर मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा. आनंद मोहन बोले- 2024 में दिख जाएगा मेरा पावर, इस बार बीजेपी ने डायल कर दिया गलत नंबर. जेडीयू सांसद को मिली फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी, मांगे गए 2 करोड़ और थानेदार से परेशान हुए तेजस्वी के करीबी विधायक, शिकायत लेकर पहुंचे SP के पास. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.विजय चौधरी से मुलाकात करने पहुंचे मांझी, नीतीश की खूब की तारीफ

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी आज वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने उनके 5 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे…जहां दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे से ऊपर बातचित हुई… इस पर मीडिया से बातचित में मांझी ने नीतीश कुमार की खूब तारीफ की… इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जिंदगी भर नीतीश कुमार के ऋणी हैं…बता दें कि
यह मुलाकात एक सप्ताह में दोबारा हुई है…जिसके कई मायने निकले जा रहे हैं…अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता विजय कुमार चौधरी अचानक जीतन राम मांझी के आवास पर नजर आए थे…

2.जमुई में सम्राट चौधरी बोले, भाजपा का मंडल अध्यक्ष भी ​​​​​​​नीतीश कुमार से बेहतर मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज इशारों-इशारों में लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया… इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भी अगर बिहार के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे तो वह नीतीश कुमार से बेहतर होगा…उन्होंने कहा कि बिहार में 33 वर्षों तक दो लोगों ने राज किया…इसके बावजूद राज्य के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं…साथ ही सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 9 सालों में विकास के कार्य किए हैं, वह 75 सालों में भी नहीं हुआ था…

3.आनंद मोहन बोले- 2024 में दिख जाएगा मेरा पावर, इस बार बीजेपी ने डायल कर दिया गलत नंबर

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन कुछ दिन पहले ही जेल से बहार आए हैं और आने के बाद वे लगातार भाजपा पर हमलावर हैं…आनंद मोहन नवंबर महीने में रैली की तैयारी को लेकर लगातार घूम रहे हैं… इसी कड़ी में अब सुपौल में उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा बयान दिया है… आनंद मोहन ने कहा कि इस बार तुमने गलत नंबर डायल किया है, जिसका रिजल्ट 2024 में दिख जाएगा… इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि आज देश में भाजपा की तीन टीम काम कर रही है… भाजपा की ए टीम दिल्ली में तो बी टीम हैदराबाद और उत्तर प्रदेश में… जबकि सी टीम ईडी, सीबीआई और आयोग है…

4.जेडीयू सांसद को मिली फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी, मांगे गए 2 करोड़

सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से दो करोड़ रुपये की मांग गई है… यह रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है… सांसद को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है… इस संबंध में उन्होंने पटना के शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है… उन्होंने शिकायत में अपनी पूरी बात बताई है कि कैसे उन्हें फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं…इस पूरे मामले में जेडीयू सांसद का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर पिछले 7-8 दिनों से एडिट किया आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दो नंबर से भेजकर परेशान किया जा रहा है और रंगदारी मांगी जा रही है… नहीं देने पर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है…

5.थानेदार से परेशान हुए तेजस्वी के करीबी विधायक, शिकायत लेकर पहुंचे SP के पास

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी विधायक मुकेश रोशन वैशाली जिले के एक थानेदार से परेशान हैं…जिसको लेकर वे एसपी के पास शिकायत करने पहुंचे…तब मामला संज्ञान में आया… इस दौरान आरजेडी विधायक ने बताया कि हाजीपुर सदर थाना के थानाध्यक्ष अस्मित कुमार बिना पैसे लिए कुछ काम नहीं करते…उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए हुए कोई एफआईआर नहीं करते हैं… सदर थानाध्यक्ष शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया से मिलकर अवैध संपत्ति उगाही करने में जुटे हुए हैं… कई बार लोगों ने इस संबंध में हमसे शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए हुए कोई काम करने को तैयार नहीं हैं…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments