लाइव सिटीज, पटना: बिहार में राजधानी पटना समेत सभी इलाकों के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. सूबे के कुछ शहरों का न्यूनतम तापमान साढ़े चार डिग्री तक नीचे गिर गया है. समस्तीपुर के पूसा में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. सुबह में पूसा का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहां पिछले 24 घंटों में 4.4 डिग्री न्यूनतम पारे में कमी आई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पटना में भी ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. यहां 2.8 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम पारा 14.4 डिग्री दर्ज किया गया. गया में भी 2.6 डिग्री की कमी आई है. यहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसमविदों की मानें तो राज्य भर में पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं का प्रभाव तेजी से बढ़ा है. इसका असर बिहार सहित अन्य मैदानी इलाकों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान पर पड़ा है. आने वाले एक दो दिनों में हवा की गति बढ़ने से ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य भर में सुबह शाम धुंध और उत्तर बिहार के कुछ जिलों में कोहरे के आसार हैं.