HomeBiharऔरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, नक्सल प्रभावित इलाके में...

औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, नक्सल प्रभावित इलाके में 4 बजे तक वोटिंग, BJP और RJD में सीधी टक्कर

लाइव सिटीज, औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. यहां इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं.

यहां कुल मतदाता 18,62,027 हैं, जिसमें पुरुष वोटर 9,72,621, महिला वोटर 8,89,373 और थर्ड जेंडर 33 हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से औरंगाबाद सदर, कुटुंबा और रफीगंज औरंगाबाद जिले में हैं. वहीं इमामगंज गुरुआ और टेकारी गया जिले से आते हैं.

औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी पांच विधानसभा में शाम 4:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. वहीं औरंगाबाद विधानसभा में 6:00 बजे शाम तक मतदान होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments