HomeBiharBJP से निष्कासित हुए एक्टर पवन सिंह पर उपेन्द्र कुशवाहा का तंज, कहा...

BJP से निष्कासित हुए एक्टर पवन सिंह पर उपेन्द्र कुशवाहा का तंज, कहा – फिल्मी लटकों-झटकों से काम नहीं चलता…

लाइव सिटीज, पटना: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बीजेपी ने निष्कासित कर दिए है. पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. मालूम हो कि पवन सिंह काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यहीं से एनडीए समर्थित उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.

पार्टी ने दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. हालांकि पवन सिंह को भाजपा की तरफ से लगातार वार्निंग दी जा रही थी. जब एक्टर नहीं मानें तो उन पर बड़ा एक्शन लिया गया. अब इस पूरे मामले को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि राजनीति एक जनसेवा है जहां सिनेमाई लटकों-झटकों से काम नहीं चलता. जनसंपर्क अभियान के तहत औरंगाबाद के नबीनगर पहुंचे कुशवाहा से जब पूछा गया कि पवन सिंह के चुनाव प्रचार में कलाकारों की फौज उतर आई है तो वे बिफर उठे. विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंन कहा कि राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करनी है, न कि लोगों को सिनेमा दिखाना है. इन फिल्मी पैंतरों से राजनीति की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments