लाइव सिटीज, पटना: पटना नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तिथि शनिवार को ही समाप्त हो गई. 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 10 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा जबकि 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इस बार पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए 33 और डिप्टी मेयर के लिए 16 महिला उम्मीदवार और 503 पार्षद अपना किस्मत अजमा रहे हैं. वार्ड पार्षद के लिए पुरुर्षो की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है. देखिये पूरी लिस्ट…
इन सभी प्रत्याशियों का नाम और पता जारी कर दिया गया है। मेयर के लिए अंजू सिंह (पति- रामजी योगेश) जंगली प्रसाद लेन शिव मंदिर बेगमपुर पटनासिटी 800009, अनुराधा चौधरी (पति-अजीत कुमार चौधरी) विद्यापति कॉलोनी, विद्यापति भवन के पास पुराना संग्रहालय के पीछे, पोस्ट जी०पी०ओ०, थाना-कोतवाली, पटना, आरती सिंह (पति- रजनीश सिंह) द्वारा सी०एस० गिरि, फ्लैट न०-301, साई रेसीडेन्सी, रोड न०-21, राजीव नगर, पटना-800024, कान्ति देवी (पति- राजन कुमार) बिहार विधान परिषद कॉलोनी, जय प्रकाश नगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, थाना- अगमकुआं, पोस्ट- बी०एच० कॉलोनी, कुसुम लता वर्मा (पति-सुजीत कुमार वर्मा) 18 ए० न्यू पंजाबी कॉलोनी, चितकोहरा, गर्दनीबाग, पो०-अनिशाबाद, पटना-800002, नूतन कुमारी (पति-परितोष राय) 50, गोरिया टोली, शांति भवन के पीछे, स्टेशन रोड, पटना-800001 ग्राम- नवरत्नपुर, पोस्टल पार्क, पोस्ट जी०पी०ओ० थाना कंकड़बाग, पिंकी यादव (पति-सुजीत कुमार) पटना-800001, पुष्पलता सिन्हा (चन्द्रमनी क० मणी) जी० 82 पी० सी० कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना-20 भाग्य अजमाएंगी. निचे देखिए पूरी लिस्ट