HomeBiharचिराग पासवान-तेजस्वी यादव के रिश्ते में आई दरार, सब खत्म अब ?...

चिराग पासवान-तेजस्वी यादव के रिश्ते में आई दरार, सब खत्म अब ? मीसा-रोहिणी पर भी, हार रहे सब ?

लाइव सिटीज, पटना: जमुई में तेजस्वी यादव की रैली में अपनी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले पर लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से तेजस्वी से लेकर मीसा भारती तक को निशाने पर ले लिया। और कहा कि इस मामले पर मेरी लिखी चिट्ठी का न तो कोई जवाब आया है। और न ही मेरे छोटे भाई तेजस्वी ने कोई कार्रवाई की। वहीं बड़ी दीदी मीसा भारती से उम्मीद थी कि वो इस घटना का विरोध करेंगी। लेकिन उन्होने भी ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित किया है। राजधानी पटना में बोरिंग रोड आवास पर मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं।

आपको बता दें इससे पहले चिराग ने तेजस्वी को इस मामले पर एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें कहा था कि मुझे दुख तब हुआ जब आपकी आंखों के सामने यह हुआ और आप खामोश रहे। मुझे तब और ज्यादा दुख हुआ जब आपकी पार्टी की प्रत्याशी जो महिला होते हुए इसे नजरंदाज करती रही। मंच पर इतना भी शोर नहीं था कि आपके कान में वो बातें नहीं आई हो। नेताओं की खामोशी असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है। साथ ही चिराग ने कहा कि मैंने सदैव आपको अपना छोटा भाई माना और आपके और अपने परिवार में कभी फर्क नहीं समझा।

चिट्ठी में चिराग ने आगे कहा कि राजद समर्थकों द्वारा की गई इस हरकत से 90 के दशक की जंगलराज की यादें ताजा हो गई है। इस घटना के बाद एक पुत्र होने के नाते मेरे लिए अपनी मां के बारे में ऐसा शब्द सुनना कितना पीड़ादायक है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए परे देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा।

वहीं इंडिया गठबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर ही एकता नहीं है। बिहार में गठबंधन क कोई बड़ा नेता अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने नहीं आया। और ऐसा ही हाल वाम दलों का भी है। पूरे इंडिय अलायंस में समन्वय का अभाव साफ तौर से देखा जा सकता है। वहीं बिहार में पहले चरण में चार सीटों पर हुए के मतदान के बाद चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन की हार तय हो गई है। और एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments