HomeLok Sabha Election 2024झारखंड में अभी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, 11 अक्टूबर तक कई...

झारखंड में अभी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, 11 अक्टूबर तक कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका

लाइव सिटीज, रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है और एक सप्ताह तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में आगामी 11 अक्टूबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, 6 से 11 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 6 अक्‍टूबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल उम्‍मीद है. 7 से 9 अक्‍टूबर तक राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. 10 अक्‍टूबर को राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, 6 और 7 अक्‍टूबर को राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. 6 और 7 अक्टूबर को झारखं में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी नहीं है, लेकिन इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments