HomeNationalसीताराम येचुरी का हुआ निधन, दिल्ली AIIMS में थे भर्ती; 72 साल...

सीताराम येचुरी का हुआ निधन, दिल्ली AIIMS में थे भर्ती; 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: सीनियर कम्यूनिस्ट नेता और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका नई दिल्ली के एम्स में निमोनिया का इलाज चल रहा था।

वह लंबे से बीमार चल रहे थे। माकपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि 72 वर्षीय येचुरी को दिल्ली एम्स में ICU में रखा गया है। बयान में बताया गया कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। येचुरी को निमोनिया की तरह के सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments