HomeBiharगोपालगंज में उत्पाद विभाग की छापेमारी, धधकती शराब भट्टियों को किया नष्ट,...

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की छापेमारी, धधकती शराब भट्टियों को किया नष्ट, माफिया फरार

लाइव सिटीज, गोपालगंज: छपरा में ज़हरीली शराब से मौत के बाद प्रशासन सख्त हो गई है. लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया है.

आपको बता दें कि गंडक नदी का दियारा इलाका शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है. सारण के मशरक में हुई जहरीली शराब कांड की आग अभी शांत भी नहीं हुई कि बैकुंठपुर थाना के सलेमपुर दियारे में उत्पाद टीम ने तीसरे दिन भी छापेमारी की. सलेमपुर में शराब की भट्ठी धधकती हुई मिली, जिसे ध्वस्त किया गया.

वहीं, मौके से पांच सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया. बाद में गैलन, शराब बनाने वाले केमिकल आदि को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग के हाथ शराब के कारोबार में लगे एक भी माफिया नहीं लगे. यहां शराब बनाने वाले कौन है. यहां से कौन शराब सप्लाइ करता है.

इस सन्दर्भ में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चल रहा है. इस बीच वैकुंठपुर के दियरा इलाके में ड्रोन के मदद से छापेमारी की गई. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे जबकिं 500 kg गुड के पाश को बरामद कर नष्ट किया गया जबकि एक भठ्ठी को ध्वस्त किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments