HomeBiharवोटिंग परसेंटेज कम होने पर मुकेश सहनी ने भाजपा पर बोला हमला,...

वोटिंग परसेंटेज कम होने पर मुकेश सहनी ने भाजपा पर बोला हमला, NDA की सरकार नहीं बनाना चाहती है जनता

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पहले चरण के मतदान में पिछले साल की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में कमी आई है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा की हवा निकल चुकी है. जनता भाजपा से त्रस्त है, इसलिए वोट ना देकर सरकार गिराना चाहती है.

मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के लोग खुद कह रहे हैं, कि पीएम मोदी के चक्कर में नहीं रहिए, अपना काम खुद करिए. मुकेश सहनी ने दावा किया कि पहले चरण में लोकसभा की चार सीटों पर बिहार की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करने का काम किया है. बिहार में साफ हो गया है कि लोग एनडीए गठबंधन को पसंद नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से उनके वोटर बूथ तक नहीं पहुंचें.

मुकेश साहनी ने कहा कि जनता फिर से भाजपा की सरकार नहीं बनाना चाहती है. सरकार गिराने के लिए उन्होंने कम वोटिंग की है. वोटिंग प्रतिशत कम होते ही भाजपा के लोग निराश हो गए हैं. मतदान के प्रति लोगों का रुझान कम दिखने का मतलब ही है कि सत्ता पक्ष के लोगों से जनता नाखुश हैं क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments