HomeBihar14 नवंबर को मांझी का मौन प्रदर्शन, PM मोदी का किया धन्यवाद

14 नवंबर को मांझी का मौन प्रदर्शन, PM मोदी का किया धन्यवाद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रदेश के पूर्व सीएम और हम संरक्षक जीतन राम मांझी के बीच इन दिनों जुबानी जंग देखने को मिल रहा है. जहां बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश ने जीतन राम मांझी पर भड़क उठे और उन्हें सीएम बनाए जाने को अपनी एक गलती बता दी थी.

इतना ही नहीं उन्हें एक अयोग्य सीएम भी बताया था. जिसके बाद मांझी ने सीएम पर पलटवार करते हुए कहा था कि नीतीश ने उनकी योग्यता की वजह से सीएम नहीं बनाया था, यह तो उन्हें पता ही था लेकिन इस तरह से उन्होंने उनकी जाति धर्म के लोगों का अपमान किया. 

अब मांझी 14 नवंबर, 2023 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर जाकर मौन प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि इससे जुड़ी एक जानकारी मांझी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है और लिखा है कि मेरे अपमान के सहारे पुरे दलित समाज को ज़लील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहुंगा.
जय बिहार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments