HomeBiharलालू यादव पहुंचे छपरा, मची अफरा-तफरी, भीड़ के कारण सर्किट हाउस का...

लालू यादव पहुंचे छपरा, मची अफरा-तफरी, भीड़ के कारण सर्किट हाउस का शीशा टूटा

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपनी बीमारी के बाद पहली बार सारण जिला मुख्यालय छपरा के दौरे पर बुधवार को पहुंचे थे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने को बेताब कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कदर सर्किट हाउस में इकट्ठा हो गई कि वहां के शीशे का दरवाजा तक टूट गया. इस हादसे में एक कार्यकर्ता लहूलुहान हो गया. यह घटना तब घटी जब लालू यादव सर्किट हाउस से निकलकर बाहर जा रहे थे.

मालूम हो कि लालू यादव के छपरा आने की खबर सुनते ही आरजेडी कार्यकर्ता और उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लालू यादव के काफिले के साथ-साथ भीड़ छपरा सर्किट हाउस भी पहुंच गई थी. वहां इतने ज्यादा लोग एक साथ पहुंच गए कि अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. भीड़ के कारण दरवाजे का शीशा टूटकर बिखर गया, इस पर गिरने से एक कार्यकर्ता भी जख्मी हो गया.

इस घटना के बाद आनन-फानन में भीड़ को नियंत्रित किया गया और वहां से घायल कार्यकर्ता को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि जब लालू यादव जब वहां पर थे, तभी भीड़ के दबाव के कारण शीशे का दरवाजा चटक गया था और अचानकर उनके निकलते ही पूरा शीशा भरभरा कर गिर गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments