HomeBiharबिहार में हीट स्ट्रोक का अलर्ट, गया में तापमान 43 डिग्री के...

बिहार में हीट स्ट्रोक का अलर्ट, गया में तापमान 43 डिग्री के पार, अस्पतालों में तैयार हुए वार्ड

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गर्मी ने अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है. बिहार के गया शहर में आसमान से आग बरस रहे हैं. यहां का तापमान दोपहर के करीब ही 43 डिग्री को पार कर गया. सुबह 10 बजते ही चेहरे को झुलसा देने वाली धूप और गर्म हवा के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

गया जिले में लगातार 10 दिनों से पारा चढ़ रहा है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने शहर में हीट स्ट्रोक का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.

इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में बढ़ती भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. प्रशासनिक स्तर से भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

भीषण गर्मी को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में 25 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 10-10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5-5 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बेड को सुरक्षित रखा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments