HomeBiharबिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, सहरसा में बूथ संख्या 12...

बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, सहरसा में बूथ संख्या 12 पर बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

लाइव सिटीज, सहरसा: बिहार में आज रविवार को 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के कुल 156 नगरपालिका का मतदान हो रहा है. इनमें 68 नगर परिषद तथा 88 नगर पंचायत में मतदान हो रहा है .सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है. शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. बता दें की गया जिले के इमामगंज नगर पंचायत में अपराह्न 3:00 बजे तक ही मतदान होगा.

वहीं, सहरसा में बनगांव नगर पंचायत में मदरसा केंद्र बरियाही बूथ संख्या 12 पर एक 55 साल के बुजुर्ग मोहम्मद अख्तर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया और बूथ पर भी अफरा-तफरी का माहौल रहा.

प्रथम चरण में नगर परिषद तथा नगर पंचायत मिलाकर 156 नगरपालिका में कुल 5260530 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे है. जिसमें 2759000 पुरुष मतदाता एवं 2501369 महिला मतदाता तथा 161 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. प्रथम चरण में बिहार के 37 जिलों में कूल 3658 पद के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346, मुख्य पार्षद के लिए 156 पद और उप मुख्य पार्षद के लिए 156 पद निर्धारित हैं. इस प्रथम  चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए 17647, उप मुख्य पार्षद के लिए 1697 और मुख्य पार्षद के लिए 1943 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. इसमें 9702 पुरुष अभ्यर्थी हैं जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या प्रथम चरण में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments