HomeBiharसामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर जन -जन में जगह बना चुके डॉ...

सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर जन -जन में जगह बना चुके डॉ करुणा सागरको सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित  

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जहानाबाद जिले में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर जन -जन में जगह बना चुके डॉ करुणा सागर, पुलिस महानिदेशक, निदेशक आधुनिकीकरण, ब्यूरो औफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट,गृह मंत्रालय,भारत सरकार, दिल्ली को आज सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. आर. डी. इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद द्वारा यह अवॉर्ड पुलिस महानिदेशक, डॉ करुणा सागर को प्रदान किया गया.

संस्था द्वारा यह अवॉर्ड सागर को आईपीएस अधिकारी के रूप में समर्पण एवं उच्च सिद्धांतों के साथ दायित्व निर्वहन,समाज सेवा को अपना परम दायित्व मान निरंतर कार्य करने एवं युवा वर्ग को समाज सेवा की ओर उन्मुख करने को लेकर प्रेरणा देने के लिए प्रदान किया गया.

बतातें चलें कि सागर को पूर्व में भी अनेक अवॉर्ड जैसे भारत गौरव अवॉर्ड, बेस्ट प्रोफेशनल अवॉर्ड, वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स अवॉर्ड, मालवीय प्रज्ञा अवॉर्ड, डॉक्टरेट की मानद उपाधि, संकल्प से सिद्धि अवॉर्ड, शारदा शताब्दी सम्मान आदि से नवाजा गया है.

सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड,2022 प्राप्त करने की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों के चेहरे खिल उठे. कई लोगों ने उन्हें बधाई दी. बधाई देनेवालों में मानस विद्यालय के चेयरमैन डॉ नवल किशोर, प्रो डॉ उमा शंकर सिंह सुमन,प्रो डॉ रविशंकर,प्रो श्यामाकांत शर्मा,स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय के संयोजक राजकिशोर प्रसाद, मार्कण्डेय कुमार आजाद,शिक्षक अरुण कुमार,अनिल कुमार आदि प्रमुख हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments