लाइव सिटीज, पटना: बिहार में डेंगू के 337 नए मामले मिले हैं. बीते डेढ़ महीने से अधिक समय से पूरा बिहार डेंगू के चपेट में है और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के पटना में सर्वाधिक 177 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 12819 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 5732 हो गई है. प्रदेश अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले कम होने की बजाय अब तक 6084 मरीज मिले हैं.
पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. पटना के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 86 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 16 मरीज, आईजीआईएमएस में 15 मरीज, पीएमसीएच में 33 मरीज और एनएमसीएच में 22 मरीज एडमिट हैं.
इसके अलावा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 50 से अधिक डेंगू मरीज एडमिट हैं. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 255 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 86 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 40 डेंगू मरीज एडमिट है.