लाइव सिटीज, बगहा: बड़ी खबर बगहा से है जहां वाल्मीकिनगर थाना में तैनात एएसआई चितरंजन कुमार पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर एएसआई को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पहले वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया।
आरोपी एएसआई चितरंजन कुमार वाल्मीकिनगर थाना में कार्यरत हैं जो देर रात में बगहा नगर थाना क्षेत्र के अहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 में एक महिला के घर में घुसे थे । घर से निकलने के दौरान ही लोगों ने पकड़ कर वीडियो बना लिया वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बताया जाता है कि पूर्व में आरोपी एएसआई की तैनाती नगर थाना में थी जहां महिला खाना बनाया करती थी. इसी दौरान एएसआई चितरंजन महिला के संपर्क में आ गए थे.उसके बाद से ही एएसआई पर गंभीर आरोप लग रहे थे.स्थानीय लोग मौके की फिराक में थे और जब एएसआई बीती रात महिला के घर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.
एएसआई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी किरण कुमार जाधव ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।