लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेते विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार को रंगे हाथों पटना कार्यालय से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इनके द्वारा काम के एवज में घूस की मांग की गई थी.
दरअसल निगरानी विभाग को परिवादी ने शिकायत की थी कि उनसे घूस की मांग की जा रही है. जिसके बाद मामला दर्ज कर सत्यापन कराया गया और सत्यापन में सही पाए जाने के बाद आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.