HomeBiharतेजस्वी यादव के 'डिप्रेशन' वाले बयान पर बीजेपी भड़की, जानें डिप्टी सीएम...

तेजस्वी यादव के ‘डिप्रेशन’ वाले बयान पर बीजेपी भड़की, जानें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को जोरदार हमला बोला. तेजस्वी ने पीएम मोदी पर तंज कसा था कि पीएम नरेंद्र मोदी डिप्रेशन में हैं. इस पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में मजाक नहीं हो रहा. उनके पिताजी ने बिहार में 15 साल मजाक किया है. देश मे लोकतंत्र है और ये देश किसी परिवार का गुलाम नहीं है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी ने 15 साल तक क्या किया है? बिहार की जनता जानती है. पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 80 करोड़ लोगों को खाना दिया है. ज्ञान नहीं है तो पहले तेजस्वी यादव ज्ञान अर्जन करें. 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का काम किया है. बोलने के लिए, सपना देखने के लिए सब स्वतंत्र हैं. दो चरणों में जिन सीटों पर चुनाव हुए पहले वहां जमानत बचा लें.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा की दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वह डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. यही कारण है कि अब पुराने किसी भी बयान को निकाल करके कुछ से कुछ बोलते नजर आ रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments