HomeBiharदेश में सबसे जहरीली बिहार की हवा, टॉप प्रदूषित लिस्ट में शामिल...

देश में सबसे जहरीली बिहार की हवा, टॉप प्रदूषित लिस्ट में शामिल ये 3 शहर

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार की हवा सबसे ज्यादा जहरीली है. देश में शनिवार को जिन शहरों की हवा सबसे ज्यादा खराब और खतरनाक रिकॉर्ड की गई उसमें टॉप 3 शहर बिहार के शामिल हैं. बिहार के तीन शहर मोतिहारी, सिवान और दरभंगा में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. इन तीनों शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया जो कि SEVERE यानी बेहद गंभीर कैटेगरी में माना जाता है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मोतिहारी में AQI 419, सिवान में 417 और दरभंगा में 404 दर्ज किया गया. साथ ही बिहार के अन्य 11 शहरों की हवा में प्रदूषण का स्तर VERY POOR यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

बिहार के लिए जो बात सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है, वो ये है कि प्रदेश में जहां भी प्रदूषण के स्तर की जांच करने के लिए मॉनिटरिंग स्टेशन लगे हैं, उन सभी जगहों पर हवा में प्रदूषण का स्तर POOR or ABOVE खराब या फिर बहुत ज्यादा खराब कैगेटरी में दर्ज किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments