HomeBiharबिहार के सहकारिता मंत्री के मर्डर के लिए 11 करोड़ की सुपारी,...

बिहार के सहकारिता मंत्री के मर्डर के लिए 11 करोड़ की सुपारी, मचा हड़कंप, SSP ने गठित की टीम

लाइव सिटीज, गया: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया एसएसपी आशीष भारती को पत्र भेज कर अपनी हत्या की आशंका जतायी है. एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया और रविवार को रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सहकारिता मंत्री की सुपारी के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लिया है और रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसएसपी को भेजे पत्र में सहकारिता मंत्री ने बताया है कि क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने उनकी हत्या के लिए उकसाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।

राठौर ने अपने वक्तव्य में उन्हें अपराधी बताते हुए ये सार्वजनिक घोषणा की है कि जो शख्स डॉ. सुरेन्द्र यादव की हत्या को अंजाम देगा, उसे 11 करोड़ रुपये की राशि इनाम में दी जाएगी। गौरतलब है कि राठौर को पहले भी जेल की सजा हो चुकी है। सूबे के एक मौजूदा मंत्री के खिलाफ इस प्रकार की सार्वजनिक घोषणा कानून-व्यवस्था को गंभीर चुनौती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments