HomeBiharबिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी, मोहन प्रकाश को...

बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी, मोहन प्रकाश को मिली जिम्मेदारी

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार समेत अन्य राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस के मोजूदा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह मोहन प्रकाश को यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। मोहन प्रकाश ने राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कई राज्यों के प्रभारी बदले हैं। बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य यूपी और झारखंड में भी नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, झारखंड में जीए मिर को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट को कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है।

बिहार में भक्त चरण दास की जगह मोहन प्रकाश को प्रदेश प्रभारी बनाए जाने को कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। मोहन प्रकाश, राहुल गांधी के करीबी नेताओं में से एक हैं। वे राजस्थान के रहने वाले हैं और छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। संगठन में वे महासचिव, प्रवक्ता से लेकर कई पद संभाल चुके हैं। अब बिहार में उन्हें कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए भेजा गया है। वे आलाकमान और प्रदेश संगठन के बीच सेतु का काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments