लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर और मैट्रिक 2022 के मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. तीन दिसंबर को डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. समारोह में मैट्रिक के टाप- दस और इंटर के टाप-पांच विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसमें मैट्रिक और इंटर के कुल 76 विद्यार्थी शामिल हैं। इंटर के तीनों संकाय के अलग-अलग टाप-पांच को सम्मानित किया जाएगा.
इसमें विज्ञान के 13, कला संकाय के छह और वाणिज्य संकाय के दस विद्यार्थी शामिल है. वहीं, मैट्रिक में टाप- 10 में 47 विद्यार्थी शामिल हैं. समारोह में शिक्षा विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसमें इंटर के तीनों संकाय और मैट्रिक के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. .
साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटाप, किंडल और ई -बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. मैट्रिक में चौथे से 10 वें स्थान तक प्राप्त छात्रों को 10-10 हजार रुपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप देकर सम्मानित किया जायेगा. राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
ये हैं इंटर के टॉप 5 छात्र
कला संकाय
1.संगम राज (96.4%), वीएम इंटर कालेज, गोपालगंज
2.श्रेया कुमारी (94.2), यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार
3.रितिका रत्ना (94), गुरुकुल एसएस स्कूल पटोरी, मधेपुरा
4.रातरानी कुमारी (93.8), महाबल भृगुनाथ प्लस टू स्कूल,खोरीगांव, कैमूर
5.शराफत आलम (93.2), अररिया कालेज और ममता कुमारी (93.2), डॉ एनयूवायआइ कालेज, फुलकाहा, मधेपुरा
वाणिज्य संकाय
1.अंकित कुमार गुप्ता (94.6), बीडी कालेज, पटना
2.विनीत सिन्हा (94.4), केएलएस कालेज, नवादा और पीयूष कुमार (94.4), कालेज आफ कामर्स,पटना
3.मुकेश सिंह (94), गया कालेज, गया । अंजलि कुमारी (94-3), धर्मदेव इंटर कालेज, गोपालगंज
4.सुधांशु रंजन (93.8), केएलएस कालेज, नवादा
5.मो आकिब (93.6), सीएम कालेज, दरभंगा । मो इंतखाब आलम (93.6), इंटर हाई स्कूल, किशनगंज । मो अम्मार आशाद (93.6), पटना मुस्लिम हाई स्कूल प्लस टू,पटना । कमलेश मुखिया (93.6), प्लस टू सती हाई स्कूल,परारी, दरभंगा