HomeBiharबिहार में आज से 2 दिनों की हड़ताल, हिट एंड रन कानून...

बिहार में आज से 2 दिनों की हड़ताल, हिट एंड रन कानून का विरोध, ट्रक-बस के चालकों का फिर प्रदर्शन

लाइव सिटीज, पटना: हिट एंड रन कानून को लेकर आज से फिर देश में चक्का जाम हो चुका है. इसके विरोध में बिहार में भी 16 और 17 फरवरी को सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की घोषणा कर दी गई है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले सभी तरह के चालक संघ ने दो दिनों तक वाहन नहीं चलाने का निर्णय लिया है. इसमें वाहन मालिकों का भी साथ चालक को मिल रहा है. समझिए बिहार में कैसा असर रह सकता है

दो दिनों की हड़ताल में सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन शामिल हैं. इसमें टैंकर सहित सभी तरह के वाहन शामिल है. हालांकि इसमें एंबुलेंस और स्कूल बसों को शामिल नहीं किया गया है.

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने जानकारी दी है कि आज शुक्रवार और कल शनिवार को राज्य के सभी जिलों में पूर्णत: चक्का जाम रहेगा. सभी 38 जिलों के जिला अध्यक्षों से इसकी सहमति मिल गई है, छोटे बड़े सभी यूनियन इस आंदोलन में शामिल रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments