HomeBiharबिहार सरकार के 10 वरीय IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी,...

बिहार सरकार के 10 वरीय IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी, देखें नाम

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार सरकार के 10 वरीय आईएएस अधिकारी10 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मसूरी में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. वरीय अधिकारियों की मसूरी में 18 दिनों की अनिवार्य सेवाकालीन ट्रेनिंग होगी.इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अफसरों को पत्र भेजा है.

जिन अधिकारियों को ट्रेनिंग में जाना है उनमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह,खान विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर,उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंडरीक,पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह,श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी,सामान्य प्रशासन विभाग प्रधान सचिव डॉ . बी राजेंदर,बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव एच.आर. श्रीनिवास और स्वास्थ्य विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार शामिल हैं.

ये सभी अधिकारी 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-5 के तहत ट्रेनिंग लेंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव रचना पाटिल ने सभी अधिकारियों को अकादमी के वेबसाइट पर ऑनलाइन निबंधन करने का अनुरोध किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments