HomeBihar9 सालों में PM मोदी ने कुछ नहीं किया, ललन सिंह बोले-चिंता...

9 सालों में PM मोदी ने कुछ नहीं किया, ललन सिंह बोले-चिंता ना करें, जनता इसका हिसाब लेगी

लाइव सिटीज पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. जेडीयू अध्यक्ष ने पीएम मोदी से पूछा है कि आपने 9 सालों में क्या-क्या किया. दरअसल हाल ही में देश का आम बजट पेश हुआ. इसके बाद दोनों ही सदनों में इस पर विमर्श और लोकहित की बातों को सरकार तक लाने के लिए बजट सत्र का संचालन लिया जा रहा है. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन किया और अपनी सरकार की सफलताओं को बताया है. जिस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम पर निशाना साधा है. जेडीयू के सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 9 सालों में आपने क्या किया, उसका जवाब देना चाहिए.

बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. ललन सिंह ने लिखा है कि पीएम मोदी जी आप पिछले 9 सालों देश के प्रधान बने हुए हैं. आपने इतने दिनों में देश और भारतवासियों के लिए क्या कुछ किया यह बताना चाहिए. लेकिन, आप तो हमेशा दूसरों की आलोचना करते रहते हैं. ललन सिंह ने कहा कि आपको यह बात समझ लेनी चाहिए कि यह देश काम करने से चलता है. कोई आलोचना से नहीं. लेकिन, जब आपको अपनी पीठ खुद ही थपथपानी है तो फिर कहना ही क्या.

ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जी आप पिछले 9 सालों देश के प्रधान बने हुए हैं. अबतक के कार्यकाल में आपने क्या-क्या किया, यह बताने के लिए आपके पास कुछ भी नहीं है. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर हुई बहस का उत्तर देते हुए आप सवा घंटे बस यही बोलते रह गए कि 2004 से 2014 तक क्या-क्या हुआ. लेकिन आपको तो यह बताना चाहिए था कि 2014 से 2023 तक आपने क्या-क्या किया ? ₹81000 करोड़ का कॉरपोरेट घोटाला किसके संरक्षण में हुआ?

इसके अलावा ललन सिंह ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी आप पहले यह बताएं कि बेरोजगारी दूर करने के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए ? प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के आपके वादे का क्या हुआ ? हर गरीब के खाते में 15 से 20 लाख पहुंचाएंगे’ आपके इस वादे का क्या हुआ ? देश में बढ़ती महंगाई के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए?

इसके साथ ही ललन सिंह से मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि इन वादों पर आपने कुछ भी नहीं किया.! सिर्फ जुमलों की बदौलत आप 9 साल से शासन कर रहे हैं. देश की जनता 2024 के चुनाव में इन सभी बिंदुओं पर आप से हिसाब लेगी, चिंता ना करें. आलोचना से नहीं, काम करने से देश चलता है. जब अपनी पीठ खुद ही थपथपानी है तो फिर कहना ही क्या.!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments