HomeBiharबीजेपी 2024 को लेकर डर गई है, इसलिए बौखलाहट है, गोवा CM...

बीजेपी 2024 को लेकर डर गई है, इसलिए बौखलाहट है, गोवा CM के बयान पर बरसी RJD-JDU

लाइव सिटीज पटना: बिहारी मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टिप्पणी को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. इस पर आरजेडी और जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सत्तारूढ़ जदयू-राजद ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि गोवा के सीएम ने बिहारियों का अपमान किया है और बिहारी अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इतना ही नहीं जदयू ने बीजेपी के लोगों को फर्जी हिंदू भी बता दिया.

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि गोवा के सीएम ने बिहारियों का अपमान किया है और बिहारी अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. गोवा के सीएम की यह बयानबाजी, बीजेपी की बौखलाहट है. बीजेपी 2024 को लेकर डर गई है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि दरअसल बीजेपी 2024 को देखकर डर गई है. इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रही है. बीजेपी के नेता और गोवा के मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों को अपमानित किया है. उन्होंने काफी तल्ख लहजे में कहा कि सीएम प्रमोद सावंत बिहार के लोगों को अपराधी कर रहे हैं. क्या बिहार के लोग अपराधी हैं? बिहार के लोग परिश्रम के बल पर देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

शक्ति सिंह यादव इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार पूरे देश की राजनीति का केंद्र हो गया है. इससे भाजपा की छाती फट रही है. बिहारियों के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकदमे गुजरात में होते हैं और बाद में सारे केस फर्जी हो जाते हैं. बिहारी अपमान नहीं सहेगा. उन्होंने बीजेपी के बिहार के नेताओं को भी कहा कि वह लोग भी अपना मुंह खोलें. 2024 में जवाब देना पड़ेगा. क्या बिहारियों को अपराधी कहा जाएगा और बिहारी इसे बर्दाश्त करेगा? बिहार यह नहीं सहेगा. बीजेपी हर बार बिहारियों को अपमानित करती है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी 2024 को देखकर डर गई है. इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रही है.

वहीं सत्तारूढ़ जदयू ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी एक देश और एक कानून की बात करती है और उसी पार्टी के गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यह कहते हैं कि यूपी और बिहार के जो मजदूर हैं, वह अपराधी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अपने विभाग नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों का अवलोकन कर लीजिए. बिहार और यूपी के लोग सबसे ज्यादा गुजरात में फर्जी मुकदमे में प्रताड़ित होते हैं. इतना ही नहीं नीरज कुमार ने बीजेपी के लोगों को फर्जी हिंदू तक कह दिया.

बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजदूर दिवस के मौके पर राजधानी पणजी में यह कहा था कि राज्य में होने वाले 90% अपराध के लिए यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर जिम्मेदार हैं. उनका यह भी कहना था कि गोवा में अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अक्सर अपने राज्य भाग जाते हैं और ऐसी स्थिति में उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे हालात से निपटने के लिए उनका रिकॉर्ड रखना जरूरी है. प्रमोद सावंत के इस बयान पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं गोवा सीएम के बयान पर आरजेडी और जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments