लाइव सिटीज पटना: बीजेपी पर सीएम नीतीश ने किया कटाक्ष, पूछा- नई संसद की क्या जरूरत थी?. ललन सिंह ने PM मोदी पर बोला हमला, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को बताया छुटभैया नेता, बीजेपी विधायक के घर हुई छापेमारी, कई सामान बरामद, बाल-बाल बचे मंत्री मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री की गाड़ी में पिकअप ने मारा धक्का और भागलपुर में 21 साल में मुखिया बनीं पायल, कभी यहीं से हुई थी मां की जीत. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़
1.बीजेपी पर सीएम नीतीश ने किया कटाक्ष, पूछा- नई संसद की क्या जरूरत थी?
नए संसद भवन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है… इस दौरान सीएम नीतीश ने पूछा कि नई संसद की क्या जरूरत थी? पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी, मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे…नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं…उन्होंने कहा कि पहले ही जब मुझे ये पता चला कि नया संसद भवन बन रहा है तो मुझे अच्छा नहीं लगा, ये सब देश की आजादी से जुड़ा इतिहास है, अगर जरूरत थी तो इसे ही विकसित करना देना चाहिए था…अलग से नया बनाने की कोई आवश्यकता नहीं थी…
2.ललन सिंह ने PM मोदी पर बोला हमला, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को बताया छुटभैया नेता
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने संसद भवन के उद्घाटन विवाद को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला…इस दौरान ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की…उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का दलित समाज और महिला कभी माफ नहीं करेंगी… उन्होंने दलित महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है… देश में यदि नया संसद भवन बना तो उसके उद्घाटन का अधिकार राष्ट्रपति का होता है… लेकिन पता नहीं क्यों उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों नहीं करवाया जा रहा है बल्कि प्रधानमंत्री खुद सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कर रहे हैं…इस दौरान लनन सिंह ने कहा कि विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी छुटभैया किस्म के नेता हैं…इन्हें नहीं मालूम संसद भवन और विधानमंडल के विस्तारित भवन के उद्घाटन का फर्क…
3.बीजेपी विधायक के घर हुई छापेमारी, कई सामान बरामद
राजद नेता अपहरण कांड मामले को लेकर बिहार पुलिस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है… पुलिस ने मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की… छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक फरचूनर और एक क्रेटा गाड़ी को जब्त किया है… साथ ही साथ विधायक के ठिकाने के पास ही पूर्व के मस्जिद में भगवा झंडा फहराने मामले का एक आरोपित को भी पुलिस ने धर दबोचा है…विधायक फरार चल रहे हैं. एसएसपी ने कहा है कि अगर विधायक सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी कुर्की जब्ती भी होगी. बता दें कि राजद नेता तुलसी राय ने बीजेपी विधायक राजू सिंह और अन्य आधा दर्जन के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ पारू थाना में कांड दर्ज कराया गया था…
4.बाल-बाल बचे मंत्री मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री की गाड़ी में पिकअप ने मारा धक्का
बिहार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम सड़क हादसे में बाल बाल बच गए हैं. पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में पटना बिक्रम मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार आलू प्याज लदा हुआ पिकअप ने सामने से मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के वाहन में धक्का मार दिया. आमने सामने से हुए टक्कर में मंत्री की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार मंत्री बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी मिलते ही खेतों में काम कर रहे किसान मजदूर घटनास्थल पर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से धक्का मारने वाले पिकअप और उसके चालक को पकड़ लिया गया. वहीं सूचना मिलने पर नौबतपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर थाना ले गई.
5.भागलपुर में 21 साल में मुखिया बनीं पायल, कभी यहीं से हुई थी मां की जीत
भागलपुर में शनिवार को सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत का मतगणना कार्य संपन्न हो गया. 2022 में तत्कालीन मुखिया अनीता देवी की हत्या के बाद हुए उपचुनाव में अनीता देवी की पुत्री पायल शर्मा ने मुखिया पद पर कब्जा जमाया है. पायल शर्मा ने महज 21 वर्ष 6 महीने की उम्र में मुखिया पद पर कब्जा जमाया है, जिसे बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया बताया जा रहा है. पायल शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरोज चौधरी को 193 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर कब्जा जमा ली है. सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत में हुए मुखिया उपचुनाव में कुल 8160 मतदाताओं में से कुल 3934 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें पायल शर्मा को 2033 मत और उनके प्रतिद्वंदी सरोज चौधरी को 1840 मत प्राप्त हुए हैं. पायल शर्मा ने 193 मतों से मुखिया पद पर कब्जा जमाया.