लाइव सिटीज, पटना: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सुधा ने भी अपने उत्पादों की कीमतें घटाने का फैसला किया है. जिससे बिहार के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. जीएसटी दरों में कटौती के बाद लिया गया यह निर्णय सोमवार से लागू होगा. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (काम्फेड) ने घोषणा की है कि सुधा के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतें 1 रुपये से 10 रुपये तक कम हो जाएंगी.
वहीं, अमूल ने भी 700 से ज्यादा उत्पादों, जैसे घी, मक्खन, चीज़ और आइसक्रीम की कीमतों में कटौती की है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा. इससे पहले, मदर डेयरी ने 16 सितंबर को ही अपने डेयरी उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये से लेकर 30 रुपये तक की कटौती की थी. जिसमें टेट्रा पैक दूध, पनीर, घी और आइसक्रीम जैसे उत्पाद शामिल थे
22 सितंबर से 500 मिलीलीटर और 1000 मिलीलीटर दूध की कीमत एक रुपये कम हो जाएगी. 200 ग्राम पनीर अब 5 रुपये सस्ता होकर 85 रुपये में मिलेगा, जबकि 500 ग्राम पनीर 210 रुपये के बजाय 205 रुपये का होगा.
इसके अलावा, 100 ग्राम मक्खन अब 56 रुपये की जगह 55 रुपये में मिलेगा, और 500 ग्राम मक्खन पर 5 रुपये कम देने होंगे. 1000 मिलीलीटर टेट्रा पैक घी 640 रुपये के बजाय 630 रुपये में मिलेगा, जबकि एक किलोग्राम टिन पैक घी की कीमत 10 रुपये कम होकर 640 रुपये हो जाएगी