HomeBiharबिजली के तार से टकरा कर गड्ढे में गिरा DJ वैन, 5...

बिजली के तार से टकरा कर गड्ढे में गिरा DJ वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख

लाइव सिटीज, पटना: सावन की अंतिम सोमवारी है और इस बीच देर रात बिहार के भागलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. बिजली के तार से टकरा कर एक डीजे वैन गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गया. वैन में सवार 9 लोगों में से पांच की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रात के करीब 12 बजे के आसपास यह घटना हुई है

इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने होने की उन्होंने कामना की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है

दरअसल यह हादसा बीते रविवार की देर रात करीब 12 बजे हुआ. डीजे वैन कांवड़ियों को सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ लेकर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक बिजली के तार से डीजे वाहन की टक्कर हो गई. वाहन असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में थोड़ा पानी भी था. हादसे के बाद हड़कंप मच गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments