HomeBiharBihar By-Election Results: गोपालगंज में कांटे की टक्कर, BJP चल रही आगे

Bihar By-Election Results: गोपालगंज में कांटे की टक्कर, BJP चल रही आगे

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में मोकामा और गोपालगंज की विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव के नतीजे आने में अब अधिक देर नहीं है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी पर पहले राउंड से बढ़त बना रखी है. गोपालगंज में राजद के मोहन प्रसाद गुप्‍ता और भाजपा की कुसुम देवी के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां हर राउंड की गिनती के बाद लगातार उलटफेर हो रहा है.

गोपालगंज में 18वें राउंड में बीजेपी आगे
राजद – 51989
भाजपा – 53694
*
भाजपा 1705 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज में 17वें राउंड में बीजेपी आगे

BJP- 51070
RJD- 48885
2185 वोच से बीजेपी आगे चल रही है

गोपालगंज में 16 वें राउंड में बीजेपी आगे
राजद 45,411
भाजपा – 47,536
एआईएमआईएम – 5,931
*बीएसपी 6,449

भाजपा 2125 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज में 15 वें राउंड में बीजेपी आगे
राजद 42,392
भाजपा – 44,710
एआईएमआईएम – 5,217
बीएसपी 6,095

भाजपा 2318 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज में 14 वें राउंड में बीजेपी आगे
राजद 39,745
भाजपा – 42,095
एआईएमआईएम – 4,514
*बीएसपी 5,898

भाजपा 2350 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज में 13वें राउंड में सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी आगे

राजद 37,426
भाजपा – 39,074
एआईएमआईएम – 4,184
*बीएसपी 5,595

भाजपा 1648 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज में 12वें राउंड में सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी आगे

बीजेपी -36727
आरजेडी-34372

कुल 2355 मतों से बीजेपी आगे है. 

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव 11वां राउंड

राजद 31,217
भाजपा – 34,049
एआईएमआईएम –
*बीएसपी 5,232

भाजपा 2832 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में 10वां राउंड

राजद – 28,608
भाजपा – 30,882
एआईएमआईएम –
बीएसपी- 4,451

भाजपा 2279 मतों से राजद से आगे

गोपालगंज में 1633 वोट से भाजपा आगे

गोपालगंज मतगणना 9 राउंड तक

BJP 28063
RjD 26430

1633 वोट से भाजपा आगे

आठवां राउंड में काटे की टक्कर

राजद-3123
भाजपा – 3249
एआईएमआईएम – 850
बीएसपी – 525

गोपालगंज मतगणना 6th राउंड

गोपालगंज में काटे की टक्कर चल रही है. छठे राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को मिले 3110 मिले हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को मिले 3204 वोट मिले हैं.

गोपालगंज मतगणना 5th राउंड

गोपालगंज से 5th राउंड आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता 839 आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी चल रहे पीछे चल रही है.

गोपालगंज मतगणना 4 राउंड

गोपालगंज से भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी लंबी बढ़त बना ली है. चार राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को 3600 मत मिले हैं, जबकि मोहन गुप्ता को 1960 मत मिले हैं.

गोपालगंज में 416 वोट से भाजपा आगे

गोपालगंज मतगणना 3 राउंड

BJP 3370
RjD 2954

416 वोट से भाजपा आगे

गोपालगंज मतगणना दूसरा राउंड, 335 वोट से भाजपा आगे

गोपालगंज मतगणना दूसरा राउंड

BJP 3936
RjD 3601

335 वोट से भाजपा आगे

गोपालगंज मतगणना पहला राउंड

गोपालगंज-पहले राउंड की मतगणना. राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को मिले 2713 वोट. भाजपा की कुसुम देवी को मिले 1798 वोट. बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव को मिले 321 वोट.

आपको बता दें की गोपालगंज में भाजपा के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह का असामयिक निधन होने से यह सीट रिक्त हो गई थी. वहीं, मोकामा के तत्कालीन विधायक अनंत सिंह को अवैध हथियार रखने के मामले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी तो गोपालगंज में सुबाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments