HomeBiharनरेंद्र मोदी का यह कदम देश की जनता को छलने का नया...

नरेंद्र मोदी का यह कदम देश की जनता को छलने का नया प्रयोग, ललन सिंह उसी तेवर में बोले- वाह रे देश की सरकार !…

लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नए संसद भवन का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि संसद भवन का उद्घाटन तो आपने बड़े धूमधाम से किया था, लेकिन उसका दरवाजा आज तक क्यों नहीं खुला है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि अब 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के नाम पर फिर से लोगों के साथ छलावा किया जा रहा है. जनता भी इसे समझ रही है

जेडीयू अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने वाले हैं, जो इस देश की जनता को छलने का एक नया प्रयोग है. यह तो बताइए कि 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन तो आपने बड़े धूमधाम से किया था, लेकिन उसका दरवाजा आज तक नहीं खुला है. नए संसद के गेट पर संतरी खड़ा है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि जिस अधूरे भवन का उद्घाटन आपने कर दिया उसका भेद खुल जाएगा. वाह रे देश की सरकार !’

दरअसल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास पर 24 हजार 470 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी. इन रेलवे स्टेशनों को शहर के दोनों हिस्सों से जोड़ा जाएगा. जहां लिफ्ट, एस्केलेटर फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी होंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments