HomeBiharमानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन में हंगामे के आसार, तेजस्वी...

मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन में हंगामे के आसार, तेजस्वी के इस्तीफा और शिक्षक मामले पर विपक्ष के तेवर गर्म

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा केमानसून सत्र के आज चौथा दिन भी सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी इसकी संभावना कम है. विधानसभा में सदन की कार्यवाही आज 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ शुरू होनी है. पिछले 3 दिनों में एक घंटा भी विधानसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई है. आज बीजेपी की ओर से शिक्षकों के समर्थन सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च भी है.

आज भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग और शिक्षक मामले पर हंगामा के आसार हैं. बुधवार को 31 मिनट के करीब विधानसभा की कार्यवाही चली उसमें भी आधे से अधिक समय तक हंगामे के बीच में कार्यवाही चलती रही. सेकंड हाफ तो हुआ ही नहीं. मंगलवार 11 जुलाई को फर्स्ट और सेकंड हाफ मिलाकर आधे घंटे भी कार्यवाही नहीं चली.

विधानसभा में प्रश्नकाल में आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्नों को सदन में लाया जाएगा यदि सदन चला तो संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री प्रश्नों का उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे और फिर ध्यान कर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत रूप से सरकार उत्तर देगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments