HomeBiharबिहार जूनियर पुरुष थ्रोबॉल टीम का चयन, खिलाड़ियों के बीच खेल किट...

बिहार जूनियर पुरुष थ्रोबॉल टीम का चयन, खिलाड़ियों के बीच खेल किट का हुआ वितरण

लाइव सिटीज पटना: आगामी 12 से 14 मई 2023 तक हिमाचल के राजकीय स्कूल ऊना में भारतीय थ्रोबॉल संघ के तत्वाधान में हिमाचल थ्रोबॉल संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे 33 वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार के जूनियर पुरुष और महिला टीम का चयन हुआ. चयन परीक्षण (ट्रायल) में राज्य भर के लगभग 100 पुरुष और महिला थ्रोबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

चयन परीक्षण के दौरान प्रतिभा एवं खेल कौशल के आधार पर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु क्रमशः 15 जूनियर पुरुष थ्रोबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित जूनियर पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के नाम अभिराज , हिमांशु , युवराज , मनी शंकर , विवान आनंद , मोहित राज , सत्यम कुमार , तन्मय कुमार , प्रिंस कुमार , कुमार अभिनव , दीपक कुमार , अनिकूल कुमार , अंकित कुमार.
मैनेजर- सुमित श्रीवास्तव
कोच- संजीव कुमार

इसकी जानकारी बिहार थ्रोबाल के अध्य्क्ष संजीव कुमार ने दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बिहार थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार , बिहार थ्रोबाल संघ के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव , ज्ञान उदय गुरुकुल के प्राचार्य और थ्रो बाल के राष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार एवं विशाल कुमार एवं ज्ञान उदय गुरुकुल के टीचर सहित राज्य संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. चयनित टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु पाटलिपुत्रा से रवाना हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments