HomeBiharमोतिहारी लालपानी से मौ/त मामले का सबसे बड़ा दोषी पकड़ा गया, पुलिस...

मोतिहारी लालपानी से मौ/त मामले का सबसे बड़ा दोषी पकड़ा गया, पुलिस घुस गई नेपाल में, फिर…?

लाइव सिटीज, मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में हुई जहरीली शराब कांडमें अप्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा साह को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. कृष्णा साह नेपाल भागने के फिराक में था. पटना की मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ ही जिला पुलिस और उत्पाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार कृष्णा साह पर शराब सप्लाई करने का आरोप है. गिरफ्तार शराब सप्लायर कृष्णा साह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सिंगहा उज्जैन लोहियार का रहने वाला है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कष्णा साह रक्सौल से आदापुर के रास्ते नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में है. पुलिस ने जाल बिछाया और रक्सौल से आदापुर जाने वाली सड़क पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

कृष्णा साह का आपराधिक इतिहास भी है. उसके ऊपर मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत हरसिद्धि थाना में दो मामले 253/17 और 196/22 दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार कृष्णा साह से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार इसने मोेतिहारी के चार जगहों पर मौत की सप्लाई की थी. हरसिद्धि, तुरकौलिया, सुगौली और पहाड़पुर में इसने शराब की सप्लाई की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments