HomeBiharमेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर कर दे, यह तथ्य...

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर कर दे, यह तथ्य पटना स्थित ललित नारायण मिश्र संस्थान के छात्र-छात्राओं ने साबित करके दिखाया

लाइव सिटीज, पटना: मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर कर दे, यह तथ्य आज पटना स्थित ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने साबित बार दिखाया.संस्थान में बंधन बैंक के तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट कार्यकम संचालित किया गया जिसमें प्री-प्लेसमेंट प्रस्तुतीकरण के पश्चात समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के आधार पर एमबीए के कुल 23 प्रतिभागियों का चयन किया गया.

इसके पूर्व आदित्य बिरला फैशन लिमिटेड के पैटालून इकाई द्वारा 6 छात्राओं आई.सी.आई.सी आई प्रवेशियल लाइफ इंश्युरेंस द्वारा 12 छात्राओं एवं के. पी. एम.जी द्वारा छात्र को चयनित किया गया.वहीं छात्राओं को कंपनी इयूको द्वारा भी प्लेसमेंट ऑफर (पी.पी.ओ.) भी प्राप्त हुआ है.

संस्थान के निदेशक डॉ० एस० सिद्धार्थ (भा०प्र0से0) ने चयनित सभी छात्राओं को बधाई देते हुआ कहा कि ईमानदारी से मेहनत किया हुआ कभी असफल नहीं होता. वहीं कुलसचिव उपेन्द्र कुमार (वि०प्र०सं०) ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना व्यक्त किये. संस्थान की प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ० प्रीति सिंह ने चयनित सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 100% प्लेसमेंट एवं कॉपोरेट जगत के योग्य बनाना है. इस मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी, वरिष्ठ प्राध्यापक सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments