लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मधेपुरा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में अपराधी को पकड़ने गए चौकीदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.मधेपुरा में दिन-दहाड़े अपराधियों ने चौकीदार की गोली मार कर मौत के घट उतार दिया. एसपी राजेश कुमार ने घटना के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि तीन बजे के आस-पास दो चौकीदार अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक कुख्यात अपराधी वहां से गुजर रहा था फिर क्या था, दोनों चौकीदार जान की बाजी लगाकर अपराधी को पकड़ने लगे.
कुछ देर अपराधी और चौकीदार के बीच हाथ-पाई भी हुआ. अपराधी अपने को घिरते देख चौकीदार पर गोली चला दी. उसी क्रम में गोली गुरुदेव पासवान नामक चौकीदार को लग गई और अपराधी भागने में सफल हो गया. वहीं, गोली लगने के कारण चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.