HomeBiharआरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर हिंसक झड़प, एक युवक की मौत

आरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर हिंसक झड़प, एक युवक की मौत

लाइव सिटीज, आरा: बिहार के आरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना में घायल तीन लोगों में से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सिंगही खुर्द मुहल्ला निवासी देवजी सिंह के 26 वर्षीय बेटे ढेमन सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें हिंसक झड़प के सिर में काफी गंभीर चोट लगी थी.

ढेमन सिंह को आरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. बीच रास्ते में ही बुरी तरह से घायल ढेमन सिंह ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई. इधर युवक की मौत होने की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया और सभी का रो रोकर बुरा हाल है. 

घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी व मृतक के परिजनों की माने तो मूर्ति विसर्जन के दौरान ही विवाद उत्पन्न हुआ था, जहां सुलह समझौता करने के दौरान एक ही विवाद उत्पन्न हुआ था, जहां सुलह समझौता करने के दौरान एक पक्ष के नामजद बदमाशों द्वारा फायरिंग और धारदार हथियार से वार किया गया, जिसमें अभिषेक कुमार सिंह, सागर सिंह और ढेमन सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.

इनमें ढेमन सिंह की स्थिति काफी गंभीर थी, जिन्हें इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई. वहीं युवक की मौत के बाद देर रात एएसपी हिमांशु कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल में मौजूद रहे और उनके निगरानी में मृतक के शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments