HomeBiharभ्रष्ट अफसर पर निगरानी का एक्शन, मुजफ्फरपुर में घूस लेते अधिकारी रंगेहाथ...

भ्रष्ट अफसर पर निगरानी का एक्शन, मुजफ्फरपुर में घूस लेते अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां निगरानी विभाग की पटना टीम के द्वारा जिला उद्योग केंद्र बेला में उद्योग विस्तार पदाधिकारी को 20 हजार घूस लेते पकड़ा गया है. अधिकारी को रंगेहाथ निगरानी विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया है. निगरानी विभाग के डीएसपी ने इसको लेकर जानकारी दी है.

निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपए देने की जो योजना है. उसके तहत पहली किस्त दे दी गई थी. दूसरी किस्त के एवज में घूस मांगी जा रही थी. जिसका सत्यापन किया गया जिसके बाद रंगे हाथ 20000 घूस लेते पकड़ा गया है.

आरोप सही पाये जाने के के बाद आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक अरुणोदय पाण्डेय के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. धावा दल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उद्योग विस्तार पदाधिकारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments