HomeTrendingझारखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां...

झारखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: झारखंड सरकार ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. हिमांशु मोहन को संयुक्त सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद बनाया है. इसके अलावा मनीष कुमार को संयुक्त सचिव ऊर्जा बनाया गया. एसडीओ देवघर अभिजीत सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग रांची के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है.

एसडीओ गोड्डा ऋतुराज को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव श्रम नियोजन विभाग के पद पर पदस्थापित कर दिया है. इसके अलावा एसडीओ गुमला रवि आनंद को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग रांची में पदस्थापित कर दिया है. इसके अलावा एसडीओ मधुपुर देवघर दिनेश कुमार यादव को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में पदस्थापित किया गया है.

इसके अलावा रांची आईएएस नेसार अहमद को सचिव झारखंड लोक सेवा आयोग नियुक्त किया गया. वाणिज्य कर विभाग में 6 राज्यकर संयुक्त आयुक्त को राज्य -कर अपर आयुक्त के पद पर प्रोन्नति दी गई है. इन पदाधिकारियों में मोहम्मद गयासुद्दीन, संजय कुमार प्रसाद, डॉली मंजू भगत, दिलीप कुमार मंडल-1, अखिलेश शर्मा और पारिजात मंजूल शामिल हैं. कार्मिक मंत्रालय का पत्र के आलोक में झारखंड सरकार ने उन्हें विरमित कर दिया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments