HomeBiharपटना में दुर्गा पूजा पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से...

पटना में दुर्गा पूजा पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें रूट, पार्किंग की जगह भी देखें

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में 2 से 5 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना के कई इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है तो वहीं छोटे वाहनों के भी आने-जाने के लिए रूट तय किए गए हैं. इसलिए अगर आप घर से आज निकल रहे हैं तो जान लें कि शहर में कहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है और किस रूट से आने-जाने की अनुमति दी गई है.

शहर में ये रूट रहेंगे बंद 

  • बेली रोड हड़ताली चौक से जंक्शन, पुरानी व न्यू बाइपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर तक आयेंगे. ये सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ से आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयांटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं.
  • बेली रोड से पश्चिम से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ तक ही आ सकते हैं. फिर ये वहां से विद्यापति मार्ग से गांधी मैदान जा सकते हैं. गांधी मैदान से बेली रोड छोटे निजी वाहन छज्जुबाग रोड से कोतवाली टी होते चलेंगे.
  • जीपीओ गोलंबर के ऊपर व नीचे से व्यावसायिक वाहन बुद्ध मार्ग में उत्तर की ओर नहीं जायेंगे. ये जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा व पूरब पटना जंक्शन या पुरानी बाइपास जा सकते हैं.
  • आर ब्लॉक चौराहे से आयकर गोलंबर की ओर वाहन नहीं चलेंगे. ये आर ब्लॉक चौराहे से पूरब जीपीओ गोलंबर या पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर जा सकते हैं.
  • अदालतगंज पश्चिम से पूरब व उत्तर यानी आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहनों को आर ब्लॉक चौराहे की ओर जाना होगा.
  • पटना जंक्शन से बेली रोड जाने वाले वाहनों को जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चाैराहा होते हुए अटल पथ या दारोगा राय पथ जाना होगा.
  • डाकबंगला चौराहे से कोतवाली तक दोनों फ्लैंकों में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. भट्टाचार्या रोड, पटना जंक्शन व स्वामी नंदन तिराहे की ओर से डाकबंगला की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेंगे.
  • न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरिया टोली चौक से एग्जीबिशन रोड हुए चलेंगे.
  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक छोटे वाहन दोनों तरफ से चलेंगे.
  • गांधी चौक से गायघाट तक छोटे वाहन पश्चिम से पूरब की जायेंगे. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहन गायघाट चौराहे से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर से पुरानी बाइपास होते हुए जा सकते हैं.
  • दीदारगंज से पश्चिम अशोक राजपथ में , पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम और पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों के परिचालन पर रोक है.
  • अशोक राजपथ से राजेंद्र नगर या जंक्शन जाने वाले केवल छोटे वाहन गांधी चौक से सैदपुर से मोइनुलहक स्टेडियम होते हुए जा सकते हैं. मखनियां कुआं रोड में दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों की इंट्री पर रोक है. गोविंद मित्रा रोड व सब्जीबाग रोड में दोनों तरह से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • न्यू बाइपास से व्यावसायिक वाहन अनिसाबाद मोड़ से चितकोहरा आरओबी की ओर नहीं चलेंगे. ये अनिसाबाद गोलंबर से फुलवारी की तरफ जा सकते हैं. पुराने बाइपास से चिरैयांटाड़ पुल होते जंक्शन, भट्टाचार्या रोड व सीडीए बिल्डिंग की ओर निजी वाहन ही चलेंगे.
  • दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहन नहीं चलेंगे. ये दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जा सकते हैं.
  • सगुना मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं.
  • सगुना मोड़ से हड़ताली मोड जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाइओवर से जा सकते हैं.
  • सगुना मोड़ से राजीव नगर, दीघा, पाटलिपुत्र जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से बांये आशियाना-दीघा रोड होते जा सकते हैं.
  • राजीव नगर, दीघा की ओर से हड़ताली चौक जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाले से अटल पथ की ओर आ सकते हैं. आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से एजी कॉलोनी रोड से आइजीआइएमएस की बगल से जेडी वीमेंस कॉलेज होते हुए बेली रोड से हड़ताली मोड़ की ओर जा सकते हैं.
  • राजीव नगर, दीघा से सगुना मोड़ जाने वाले वाहन पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड रोड होते हुए जा सकते हैं.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments