लाइव सिटीज, पटना: कभी दिन तो कभी रात अमूमन हर दिन वर्षा हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से ऐसा हो रहा है. शुक्रवार को दिन और रात में जगह-जगह वर्षा हुई. पूरे बिहार में वर्षा मौसम का हाल ऐसा ही है. शनिवार सुबह भी राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई इलाके में बादल छाये रहे. बूंदाबांदी होती रही.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बारिश से खेतों में लगी धान की फसल को संजीवनी मिल रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ऐसा हो रहा है.मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार सुबह के लिए दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए लोगों से पेड़ों के नीचे खड़े नहीं होने की अपील की गई है.
देश में मानसून का ट्रैक बदल रहा है. देश के पूर्वी भाग में वर्षा में निरंतर कमी आ रही है, वहीं पश्चिमी भाग पर भगवान इंद्र ज्यादा मेहरबान दिखाई दे रहे हैं. देश में औसत वर्षा में कोई ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है.